लक्ष्य देवांगन ने अपने नवोदय चयन के लक्ष्य को किया प्राप्त

लक्ष्य देवांगन ने अपने नवोदय चयन के लक्ष्य को किया प्राप्त

खरोरा से रोहित वर्मा की रिपोर्ट 
खरोरा। विकासखंड तिल्दा से सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा के छात्र लक्ष्य देवांगन पिता नारायण प्रसाद देवांगन का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025   माना रायपुर के लिए हुआ | लक्ष्य देवांगन शुरू से ही मेधावी छात्र रहा है, पूर्व में कक्षा 3 व 4 में राज्य स्तरीय मेधावी छात्र परीक्षा में छ.ग. में  द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर  उन्हें मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी  के आतिथ्य में श्री बृजमोहन अग्रवाल सांसद रायपुर के द्वारा मेडल सहप्रशस्ति पत्र  प्राप्त हुआ है | इस बार शहरी क्षेत्र से नवोदय में चयन होकर छात्र ने एक और उपलब्धि प्राप्त की, और नवोदय चयन के लक्ष्य को प्राप्त कर माता पिता और गुरुजन का नाम रोशन किया |
 ज्ञात हो कि छात्र के माता-पिता मंजुलता देवांगन और नारायण प्रसाद देवांगन दोनों शासकीय शिक्षक है, तथा विगत 5 वर्षो से  ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लास से नवोदय चयन परीक्षा की तैयारी कराते है, इनके प्रयास से  शास. प्राथ. शाला मांठ  से 6 बच्चो का नवोदय में चयन हो चूका है, और पिता के ऑनलाइन क्लास से छत्तीसगढ़ के साथ-साथ अन्य राज्यों के विद्यार्थियों का भी चयन हुआ है| “उन बच्चो के चयन के लिए निस्वार्थ रूप से किये गए कार्य का पुरस्कार लक्ष्य बेटा के चयन के रूप में प्राप्त हुआ”, ऐसा लक्ष्य के माता-पिता का मानना है | 
 लक्ष्य के चयन के सम्बन्ध में उनके पिता बताते है कि शहरी क्षेत्र के स्कूल में पढ़कर नवोदय में चयन होना सबसे कठिन होता है,क्योंकि शहरी क्षेत्र के लिए कोई भी सीट आरक्षित नहीं होता, वह मेरिट अनुसार ही होता है | यदि किसी बच्चे को शहरी क्षेत्र से चयन प्राप्त करना है तो उन्हें पुरे जिला में टॉप 10 में आना होगा और यही कठिन लक्ष्य था | इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लक्ष्य ने अपने विद्यालय के  आचार्यो के मार्गदर्शन बहुत मेहनत किया | साथ ही वह महासमुंद में मेरे मित्र शिक्षको के सहयोग से आयोजित प्री टेस्ट परीक्षा में 3 बार भाग लिया, यह परीक्षा भुरकोनी, लखनपुर, और सरायपाली बसना में आयोजित था वहां के शिक्षको हेमलता ईश्वर बरिहा, लुकेश ध्रुव, प्रधान सर, यादव सर, गोपाल साहू, रिंकल बग्गा आदि का बहुत योगदान रहा| इसके साथ ही नवोदय गुरु गुनाराम चन्देल का विशेष मार्गदर्शन रहा |
            छात्र के चयन पर उनके प्राचार्य जी अश्वनी पाटकर,समस्त आचार्यगण,  बंधू भगिनी, माता- पिता, दादाजी, संकुल समन्वयक देवेन्द्र ठाकुर, संकुल समन्वयक संजय वर्मा एबीईओ जाहिरे सर, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री आर.पी. दास जी और साथ ही देवांगन समाज केशला और खरोरा के सभी पदाधिकारीगण ने हर्ष व्यक्त  करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किये |