घर जाकर सीएम ने ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त विनोद कुमार शुक्ल को दी बधाई

घर जाकर सीएम ने ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त विनोद कुमार शुक्ल को दी बधाई

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रविवार को ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त वरिष्ठ साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल के रायपुर स्थित निवास पहुंचकर उन्हें  हार्दिक बधाई दी। मुख्यमंत्री ने विनोद कुमार शुक्ल से कहा कि आपने छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है। मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेशवासियों की तरफ से श्री शुक्ल का सम्मान करते हुए उन्हें शॉल-श्रीफल तथा बस्तर आर्ट का प्रतीक चिन्ह नंदी भेंट किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा, मुख्यमंत्री के प्रेस अधिकारी आलोक सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानन्द, जनसंपर्क आयुक्त डॉ. रवि मित्तल तथा विनोद कुमार शुक्ल के परिवारजन उपस्थित थे।