रद्द हो सकता है IPL 2025 का "पहला मैच", बारिश के आसार के चलते मैच पर खतरा

नई दिल्ली। आईपीएल 2025 की मौजूदा चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स शनिवार, 22 मार्च को पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ने को तैयार है। ओपनिंग सेरेमनी में दिशा पटानी और श्रेया घोषाल जैसी हस्तियां परफॉर्म करेंगी।
हालांकि, मैच से ठीक पहले कोलकाता में खराब मौसम चिंता का कारण बन गया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 22 मार्च के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिससे भारी बारिश और आंधी की संभावना है। एक्यूवेदर के अनुसार, शनिवार को बारिश की संभावना 74% और बादल छाए रहने की संभावना 97% है। शाम तक बारिश की संभावना 90% तक बढ़ सकती है, जिससे मैच रद्द होने की आशंका बढ़ गई है।
इससे पहले, सुरक्षा कारणों से 6 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और KKR के बीच होने वाला मैच कोलकाता से गुवाहाटी शिफ्ट किया गया है। राम नवमी के जुलूसों के कारण पुलिस ने सुरक्षा देने में असमर्थता जताई थी। बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने बीसीसीआई को मैच रीशेड्यूल करने की सूचना दी थी।
अब देखना होगा कि 22 मार्च को मौसम मैच होने देगा या नहीं!