प्रकृति की ओर सोसायटी द्वारा अभियान : "आम की गुठलियों का संग्रह"

रायपुर। प्रकृति की ओर सोसायटी, रायपुर द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल की जा रही है। "आम की गुठलियों के संग्रह" नामक इस अभियान का उद्देश्य अधिकाधिक वृक्षारोपण कर हरित क्षेत्र का विस्तार करना है।
सोसायटी ने आम जनमानस से अपील की है कि वे आम खाने के उपरांत गुठलियों को अच्छी तरह से धोकर धूप में सुखा लें। जब पर्याप्त मात्रा में गुठलियों का संग्रह हो जाए, तो 8817546661 व्हाट्सएप नंबर पर संपर्क कर सूचित करें। सोसायटी का प्रतिनिधि स्वयं आपके स्थान पर आकर गुठलियों को एकत्रित करेगा।
इन गुठलियों से पौधों की नर्सरी तैयार की जाएगी, जिनका उपयोग विभिन्न संस्थानों एवं स्थलों पर वृक्षारोपण के लिए किया जाएगा। इस अभियान के माध्यम से प्रकृति की ओर सोसायटी हरियाली बढ़ाने और पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान देने हेतु कटिबद्ध है।
अध्यक्ष मोहन वर्ल्यानी एवं सचिव निर्भय धाडीवाल ने नागरिकों से इस अभियान में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने एवं संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने की अपील की है।