ग्राम पंचायत मोहरा में पेयजल संकट, सरपंच ने टैंकर से की आपूर्ति की व्यवस्था

खरोरा से रोहित वर्मा की रिपोर्ट
खरोरा। ग्राम पंचायत मोहरा में इन दिनों भीषण पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव में स्थित हैंडपंप और नलजल योजना से जुड़ी जलापूर्ति व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है, जिसके चलते ग्रामीणों को पानी के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ रही थी। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए हाल ही में निर्वाचित सरपंच श्रीमती तारणी- जवाहर वर्मा ने त्वरित निर्णय लेते हुए गांव में पेयजल की आपूर्ति हेतु टैंकरों की व्यवस्था करवाई है। गांव के मुख्य चौराहे पर टैंकर से जल वितरण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है, जहां महिलाएं, बुजुर्ग एवं बच्चे बर्तन लेकर कतार में खड़े होकर पानी भरते नजर आ रहे हैं। सरपंच श्रीमती वर्मा ने बताया कि गांव में वर्षों से जल संकट की समस्या बनी हुई है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। नवनिर्वाचित प्रतिनिधि होने के नाते उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर पेयजल की समस्या को हल करने का संकल्प लिया है। उनके अनुसार, जब तक स्थायी समाधान नहीं हो जाता, तब तक टैंकर से नियमित रूप से जलापूर्ति की जाएगी।ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए सरपंच का धन्यवाद व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि शीघ्र ही स्थायी जल व्यवस्था बहाल की जाएगी। वहीं, सरपंच ने जिला प्रशासन से मांग की है कि मोहरा में पेयजल संकट के स्थायी समाधान हेतु नलजल योजना के पुनः क्रियान्वयन अथवा नई योजना की स्वीकृति जल्द दी जाए।