पीएम बोले - "यह छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति का प्रतिबिंब"
रायपुर (चैनल इंडिया)। नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ के नए भवन का लोकर्पण करने के बाद प्रधानमंत्री ने वहां उपस्थित जनप्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कभी नक्सलवाद व पिछड़पन का दंश झेल रहा छत्तीसगढ़ आज समृध्दि व सुरक्षा का प्रतीक बन गया है।
पीएम मोदी ने कहा कि लोकतंत्र के इस सुंदर नवमंदिर के लाकार्पण पर आप सभी को शुभकामनाएं। भवन की श्रेष्ठता जनकल्याण के निर्णयों से साबित होगी। हमारे हर काम का लक्ष्य विकसित भारत का निर्माण हो। विकसित भारत में छत्तीसगढ़ की बड़ी भूमिका होगी। इस परिवर्तन के पीछे राज्य की जनता का परिश्रम और भाजपा सरकार का सुशासन है।
उन्होंने कहा कि भारत आतंक के विनाश की प्रतिज्ञा लेकर चल रहा है। भगवान राम का जीवन हमें सुशासन की सीख देता है।यह प्रभु श्रीराम का ननिहाल है। लोगों के जीवन में सरकार का न अभाव हो और न अनावयश्क प्रभाव हो। विधानसभा में कानून ऐसे बनें जिससे लोगों का जीवन आसान हो। हमें ऐसा छत्तीसगढ़ बनाना है जो विरासत से जुडक़र विकास कर सके। पीएम ने कहा कि संत वल्लभचार्य की सीख हर नर नारायण की सेवा का पाठ है। सदन की हर कुर्सी में संत कबीर का सिखाया निर्भीकता है। यह द्वार में माता शबरी के संदेश हैं। इस भवन की दीवारों में गुरु घासीदास का मनखे-मनखे एक समान का संदेश है। पीएम ने कहा कि इस भवन में मुझे बस्तर आर्ट की सुंदर कला दिखाई दी। राज्य की समृद्ध संस्कृति का आईना है यह भवन आज पूरा देश विरासत और विकास को साथ लेकर चल रहा है। इसका हर कक्ष जनता की आवाज का प्रतिबिंब है। यह भवन लोकतंत्र का तीर्थस्थल है। छत्तीसगढ़ राज्य बनाने के लिए भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने संविधान सभा के सदस्य रहे रविशंकर शुक्ल, बैरिष्टर छेदीलाल आदि को श्रद्धांजलि दी।
छत्तीसगढ़ से मेरा आत्मीय नाता
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं छत्तीसगढ़ के हर परिवर्तन का साक्षी रहा हूं। मैंने छत्तीसगढ़ से बहुत कुछ सीखा है। छत्तीसगढ़ से मेरा आत्मीय नाता रहा है। छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा की आज स्वर्णिम शुरुआत है।
अटलजी ने बनाया, पीएम मोदी संवार रहे हैं: सीएम
इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजयेपी ने बनाया, जिसे पीएम नरेंद्र मोदी संवारने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि डॉ. कलाम से लेकर वर्तमान राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू तक का हमें मार्गदर्शन मिला।
नए विधानसभा भवन के लिए मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने आरेशन सिंदूर को अंजाम देकर भारत का मान बढ़ाया है। नए भारत के निर्माता पीएम मोदी का हमारे बीच होना गर्व की बात है।
नए भवन में 80 प्रतिशत स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग: डॉ. रमन
इस मौके पर प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा की गौरवशाली परम्परा रही है। विधानसभा के नए भवन को उन्होंने प्रदेश की जनता की जनआकांक्षाओं का प्रतीक बताते हुए कहा कि इसमें 80 प्रतिशत स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग किया गया है। बस्तर के सागौन से फर्नीचर के अलावा यहीं के लोहे, सीमेंट तथा मिट्टी का प्रयोग किया गया है। आदिवासी संस्कृति का भी इसमें समावेश किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के सुक्षा के अनुरूप यहां थ्री लेयर में प्लांटेशन किया जाएगा।