कैट की राष्ट्रीय गवर्निंग काउंसिल की दो दिवसीय बैठक के लिए कैट छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधी मंडल भुवनेश्वर रवाना

रायपुर। देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू , प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी के नेतृत्व में कैट छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधी मंडल भुवनेश्वर रवाना।
कन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि आज कैट छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधी मंडल भुवनेश्वर रवाना हो रहा है। उन्होनें आगे बताया कि कैट की राष्ट्रीय गवर्निंग काउंसिल की 25 एवं 26 अप्रैल के दो दिवसीय बैठक में देश भर के लगभग 150 से अधिक व्यापारी नेता भुवनेश्वर में एकत्रित होगें एवं व्यापारिक विषय पर चर्चा होगी। इस बैठक में प्रमुख रूप सें कैट के मुख्य सलाहकार पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी, कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भरतिया एवं चांदनी चौक नई दिल्ली के सांसद एवं कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खण्डेलवाल उपस्थित रहेगें।
कैट छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधी मंडल मे :- अमर पारवानी, जितेन्द्र दोशी, परमानन्द जैन, सुरिन्द्रर सिंह, भरत जैन एवं अवनीत सिंह।