मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज की बाइक रैली 10 अप्रैल को

खरोरा से रोहित वर्मा की रिपोर्ट
खरोरा। छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज द्वारा महाअधिवेशन 13 एवं 14 अप्रैल को राजधानी रायपुर के इनडोर स्टेडियम रायपुर में आयोजित किया गया है। जिसकी तैयारी जोरों पर है,इसी तारतम्य में परिक्षेत्रीय बैठक डंगनिया,डी डी नगर,रायपुरा,अश्वनी नगर,रामकुंड,तात्यापारा के प्रमुखों की बैठक आयोजिक किया गया, जिसमें 10 अप्रैल सद्भावना बाइक रैली का दोपहर 3:00 बजे से मोवा से निकलकर इनडोर स्टेडियम जाएगी जिसमें समाज के लगभग 1000अधिक लोगों की सहभागिता रहेगी की रूपरेखा बनाई गई। कार्यक्रम के प्रथम दिवस कलश यात्रा में 500 महिला कलश यात्रा में भाग लेंगी जो शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुए इनडोर स्टेडियम पहुंचेगी। छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज द्वारा सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन 14 अप्रैल को किया जाना है, जिसमें अधिक से अधिक जोडे सम्मिलित हो जिससे विवाह में फिजूल खर्चे निजात पाया जा सके , जिसकी तैयारी के विषय में चर्चा किया गया।
उक्त बैठक में समाज के प्रमुख पदाधिकारी की उपस्थिति रही जिसमें रूप से केन्द्रित महामंत्री यशवंत वर्मा, केंद्रीय महिला अध्यक्ष सरिता बघेल, केंद्रीय युवा अध्यक्ष चंद्रकांत वर्मा, रायपुर राज प्रमुख जागेश्वर वर्मा ,राज मंत्री बृजराज वर्मा,सचिव सुनील नायक,राज महिला अध्यक्ष मंजू धुरंधर,क्षेत्र प्रधान चंद्रिका परगनिहा,कृष्णी वर्मा, भारती चंद्रवंशी,रामकुमार वर्मा,पुष्पलता वर्मा,चंद्र शेखर वर्मा,हरीश वर्मा,आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।