युवा कैट देगा कैट के विजन को गति : स्वदेशी, स्टार्टअप, डिजिटल व्यापार व खेल पर विशेष जोर
रायपुर। देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन एवं राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) के सदस्य अमर पारवानी, छ.ग. इकाई के चेयरमेन जितेन्द्र दोशी, विक्रम सिंहदेव, छ.ग. इकाई के अध्यक्ष परमानंद जैन, महामंत्री सुरेन्द्र सिंह एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के तत्वावधान में कैट छत्तीसगढ़ चैप्टर के प्रदेश कार्यालय में आज कैट एवं युवा कैट के पदाधिकारियों की एक संयुक्त महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में कैट की आगामी कार्ययोजना और भविष्य की गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में कैट के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन एवं राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) के सदस्य अमर पारवानी ने बताया कि कैट छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई द्वारा युवा कैट को आगे के कार्यक्रमों की रूपरेखा सौंपी गई है, जो प्रदेश के युवा व्यापारियों को नई दिशा प्रदान करेगी और व्यापार, उद्योग एवं उद्यमिता के क्षेत्र में उन्हें सशक्त बनाएगी।
युवा कैट के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा :-
1. वोकल फॉर लोकल एवं स्वदेशी प्रोत्साहन अभियान - स्थानीय व्यापारियों को लाभ पहुंचाने और आपसी व्यापार बढ़ाने के उद्देश्य से “वोकल फॉर लोकल” अभियान चलाया जाएगा।
2. स्टार्टअप एवं उद्योग कार्यशालाएं - युवाओं को नए व्यापार एवं उद्योग स्थापित करने और विस्तार करने हेतु विभिन्न कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा।
3. रोजगार मेले का आयोजन - स्थानीय युवाओं को उनकी योग्यता अनुसार व्यापारियों एवं उद्योगपतियों से जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रोजगार मेलों का आयोजन होगा।
4. खेल प्रतियोगिताएं - “स्वस्थ व्यापारी, स्वस्थ व्यापार” के संदेश को सार्थक करते हुए क्रिकेट, बैडमिंटन जैसी खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन की योजना पर चर्चा हुई।
5. प्रदेश स्तरीय व्यापार मेले - जिले एवं पंचायत स्तर के व्यापारी अपने उत्पाद शहरों तक पहुंचा सकें, इसके लिए प्रदेश स्तरीय व्यापार मेलों के आयोजन की योजना बनाई जा रही है।
6. डिजिटल व्यापार कार्यशालाएं (Meta Partnership) - कैट और मेटा के टाई-अप के तहत वॉट्सएप एवं अन्य डिजिटल माध्यमों से व्यापार विस्तार हेतु विशेष कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी।
इन सभी कार्यक्रमों का उद्देश्य व्यापारियों के बीच एकता, नवाचार, कौशल विकास और स्थानीय अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाना है।
बैठक में कैट एवं युवा कैट के पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे :- अमर पारवानी, जितेन्द्र दोशी, परमानंद जैन, सुरेन्द्र सिंह, राजेन्द्र जग्गी, राम मंधान, राकेश ओचवानी, शंकर बजाज, विजय पटेल, कान्ति पटेल, विक्रांत राठौर, शैलेन्द्र शुक्ला, हिमांशु वर्मा, रौनक पटेल एवं गुरमीत सिंह रंधावा।

admin 












