चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज भिलाई इकाई द्वारा व्यापार मेला "व्यापार महोत्सव 2025" का आयोजन

चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज भिलाई इकाई द्वारा व्यापार मेला "व्यापार महोत्सव 2025" का आयोजन

अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर डॉ विवेक बिंद्रा "व्यापार महोत्सव 2025" के उद्घाटन समारोह में उपस्थित हो कर व्यापारियों को करेंगे गाईड

आयोजन 16 से 19 जनवरी तक चलेगा

रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि छतीसगढ़ का सबसे बड़ा ट्रेड फेयर व्यापार मेला "व्यापार महोत्सव 2025" 16 से 19 जनवरी 2025 को रॉयल क्रिस्टल गार्डन भिलाई क्लब के पास सिविक सेंटर भिलाई में होने जा रहा है। 

चेंबर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि 'व्यापार की नई उड़ान,संभावनाओं का आसमान' इस नए संदेश के साथ छतीसगढ़ का सबसे बड़ा ट्रेड फेयर व्यापार मेला "व्यापार महोत्सव 2025" भिलाई में होने जा रहा है। इस चार दिवसीय आयोजन में लगभग 1 लाख से अधिक लोग इस व्यापार मेले में शामिल होंगे। "व्यापार महोत्सव 2025" व्यापारियों के लिए एक मिल का पत्थर साबित होगा जो उनके व्यापार और उद्योग और भी आगे तक ले जायेगा। इस सबसे बड़े व्यापार महोत्सव में अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. विवेक बिंद्रा व्यापारियों को एक नई ऊर्जा देंगे और बदलते परिवेश में व्यापार को अपडेट कैसे करे इस विषय पर विशेष प्रकाश डालेंगे। डॉ. विवेक बिंद्रा अपना उद्बोधन शाम 5 बजे प्रारम्भ करेंगे। साथ ही भिलाई शहर के 250 प्रतिष्ठित दुकानों में आमत्रण कार्ड वितरित किये जायेंगे। आमंत्रण कार्ड लेकर इस मेले में आने वाले प्रत्येक दर्शक को उपहार दिया जाएगा।

चेंबर प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने व्यापार मेला "व्यापार महोत्सव 2025" की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि प्रतिदिन व्यापरियो को अपग्रेड करने कार्यशालाएं आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम के उद्घाटन में चेम्बर के वरिष्ठ पदाधिकारियो ने लाल पर्दा उठाकर पोस्टर विमोचन किया। इस अवसर पर चेंबर प्रदेश महामंत्री अजय भसीन, भिलाई चेम्बर इकाई अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्रा, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंग(छोटू), बी एन आई चेप्टर हेड भूपेंद्र कुमार नेमा, नरेश जसवानी, महिला चेम्बर अध्यक्ष सरोजनी पाणिग्रही व अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

चेंबर प्रदेश महामंत्री ने कार्यशाला पर प्रकाश डालते हुए बताया कि :-

-युवा ऊर्जा की नई दिशा

स्टार्ट अप बिजनेस व आत्मनिर्भर भारत सशक्तिकरण पर कार्यशाला व्यापार में पीढ़ी अन्तराल (आज की पीढ़ी का आभिवादन करे और मिलकर दोनों पीढ़ी विकसित भारत के लिए राष्ट्र निर्माण में योगदान दे। )

- व्यापार में डिजिटल क्रांति

 सोशल मिडिया का प्रयोग कर व्यापार वृद्धि पर कार्यशाला Artificial intelligence का उपयोग हर प्रकार के व्यापार

(रिटेल, होलसेल, डीलर व उद्योग) आज की जरुरत आज की आवश्यकता - Influencer का उपयोग व्यापार के लिए। 

- महिला उद्यमी की भूमिका

महिला की दोहरी भूमिका (व्यवसाय व परिवार का सामंजस्य बनाते हुए परिवार, समाज व राष्ट्र को मजबूत बनाने पर चर्चा विकसित भारत के लिए आज के व्यापार में महिलाओं का योगदान।

- फण्ड मेनेजमेंट

व्यापार वृद्धि के लिए बैंकिंग के आलावा नए वित्तीय विकल्प पर विशेष जानकारी दी जाएगी।

प्रतिदिन शाम 7 बजे से 11 बजे रंगारंग मनोरंजक कार्यक्रम होंगे। 3.5 एकड़ क्षेत्र में हो रहे इस व्यापार मेले मे 170 से भी ज्यादा स्टाल सज रहे है।जिसमे सभी ट्रेड के स्टाल ग्राहकों को आकर्षित करेंगे। निशुल्क पार्किंग निःशुल्क प्रवेश के साथ तैयारियां प्रारम्भ हो चुकी है। व्यापार महोत्सव 2025 का पूरा कार्यक्रम प्रभारी(इवेंट कॉर्डिनेटर) अनिल जोतसिंघानी व शंकर सचदेव नियुक्त किये गए।स्टाल बुकिंग टीम में मनोहर कृष्णानी, मनोज बख्तियानी, राकेश मल्होत्रा, दिलीप इसरानी, सरमद इमाम, कुलदीप सिंह, राम ओबेरॉय, भोलानाथ, अखराज ओस्तवाल, विकास पांचाल से संपर्क कर सकते है। निमंत्रण वितरण टीम के प्रभार में सुनील मिश्रा व टीम नियुक्त की गई।