बेलरगाँव में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव जारी

बेलरगाँव में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव जारी

नगरी से राजू पटेल की रिपोर्ट
नगरी। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलरगांव में तीन दिवसीय शारीरिक, बौद्धिक, और सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धा गत दिवस 02जनवरी से 04जनवरी तक कार्यक्रम संचालित हो रहा है।  उदघाटन  आर के देवांगन प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलरगांव, विशिष्ट अतिथि अमर सिंह पटेल, लीलंबर सिंह साहू, यशकरन पटेल पूर्व अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति, प्रेमांशु प्रजापति विधायक प्रतिनिधि, सुरेश कोर्राम,अरविंद यादव थे।

अतिथियों ने सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना की। तदोपरांत 100मीटर दौड़ का फीता काटकर उदघाटन किया। इस मौके पर मंचस्थ अतिथियों ने निर्णायकी भी की। सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए खेल भावना से खेलने की नसीहत भी दी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संस्था के सभी व्याख्याता एन सी सोम,यू के नाग, के एल साहू, एस के नेताम, एम एन साहू, श्रीमती डी एन कश्यप, बी साहू, हर्षवर्धन वर्मा अधीक्षक पी एम टी बालक छात्रावास बेलरगांव, चेतन ऊंद्रे, इतेंद्र कोर्राम, सुश्री एकता अडील सहित स्टॉफ और एन एस एस , स्काउट गाइड के छात्र छात्राएं मौजूद रहे। सांस्कृतिक प्रभारी श्री एस के नेताम ने बताया विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिवर्ष विभिन्न स्पर्धाएं आयोजित की जाती है। बच्चों को सुविधा के लिहाज से चार दलों  शक्ति, साहस, शौर्य और सामर्थ्य में विभक्त किया गया है। सभी दल के लिए दल नायक और दल संयोजक भी बना कर जिम्मेदारी दी गई है। विद्यार्थियों के लिए विशेष आकर्षक पुरस्कार की भी व्यवस्था की गई है।तीन जनवरी को बौद्धिक और चार जनवरी को रंग रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न होगा।