जिला सुकमा क्षेत्रान्तर्गत नक्सल संगठन में सक्रिय 03 नक्सलियों केे द्वारा किया गया आत्मसमर्पण

जिला सुकमा क्षेत्रान्तर्गत नक्सल संगठन में सक्रिय 03 नक्सलियों केे द्वारा किया गया आत्मसमर्पण

जगदलपुर से कृष्णा झा की रिपोर्ट

जगदलपुर। जिला सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में छत्तीसगढ़ शासन की ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’’ एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना से प्रभावित होकर तथा अति संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित होने से पुलिस के बढ़ते प्रभाव व नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर नक्सली संगठन में सक्रिय 03 नक्सलियों क्रमशः 01. मड़कम जोगा पिता स्व0 भीमा (मेट्टागुड़ा आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष) उम्र लगभग 37 वर्ष जाति मुरिया निवासी मरकनगुड़ा बड़ापारा थाना पामेड़ जिला बीजापुर (छ0ग0), 02. माड़वी हिड़मा पिता स्व0 हुंगा (दुलेड़ आरपीसी मिलिशिया इनचीफ) उम्र लगभग 27 वर्ष जाति मुरिया निवासी ताड़मेटला स्कूलपारा थाना चिंतागुफा जिला सुकमा (छ0ग0), एवं 03. अवलम/सलवम देवा पिता स्व. मंगडू उर्फ जुम्मा (जोनागुड़ा आरपीसी सीएनएम उपाध्यक्ष) उम्र लगभग 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी जोनागुड़ा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा (छ0ग0) के द्वारा नक्सल संगठन को छोड़कर समाज की मुख्यधारा मे जुड़ने के उद्देश्य से आज दिनांक 05. 01.2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला सुकमा में भास्कर भट्टाचार्य, उप कमाण्डेन्ट 02 री वाहिनी सीआरपीएफ, एवं निरीक्षक रोशन सिंह राजपूत प्रभारी नक्सल सेल सुकमा के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया गया। नक्सल मड़कम जोगा पिता स्व. भीमा को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में 02 री वाहिनी सीआरपीएफ, नक्सली माड़वी हिड़मा पिता हुंगा को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में नक्सल सेल टीम एवं नक्सली अवलम देवा पिता मंगड़ू को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में विशेष आसूचना शाखा सुकमा के कार्मिकों की रही विशेष भूमिका।