31वें राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में सूरजपुर क़ी प्रतिमा ने लहराया परचम
सूरजपुर से प्रवेश गोयल की रिपोर्ट
सूरजपुर। 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन मैप कास्ट, रविंद्र भवन भोपाल मध्यप्रदेश में दिनांक 3 से 6 जनवरी 2025 तक किया गया । छत्तीसगढ़ राज्य से चयनित 16 बाल वैज्ञानिकों ने भाग लिया । जिसमें से राष्ट्रीय स्तर पर 20 उत्कृष्ट परियोजनाओं का चयन किया गया । इनमें से छत्तीसगढ़ राज्य से चार उत्कृष्ट परियोजनाओं का चयन किया गया l बाल वैज्ञानिक प्रतिमा प्रजापति सूरजपुर (मेकिंग हार्ड बोर्ड फ्रॉम मेज ) की परियोजना को उत्कृष्ट पाया गया l इनका चयन उत्कृष्ट 20 परियोजनाओं में हुआ है l मक्का उगाने वाले किसानो क़ी आमदनी बढ़ाने हेतु बनाये गए प्रोजेक्ट क़ी सभी ने सराहना क़ी मक्के के जिस हिस्से को कचरा समझकर फेक दिया जाता है उसी से मजबूत हार्डबोर्ड बनाकर किसानो को व्यवसाय का दूसरा विकल्प भी दिया जा सकता है प्रतिमा एवं उनकी मार्गदर्शक शिक्षिका डॉ निशा सिंह व्याख्याता शा. उच्च. मा. विद्यालय करवां को प्रसश्ती पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया डॉ. जे.के. राय, राज्य समन्वयक, डॉ. एम.के. राय राज्य शैक्षिक समन्वयक, जगदीश्वर राव, सुशील कुमार पटेल ,डॉ निशा सिंह एवं अपर्णा तिवारी उक्त अवसर पर उपस्थित रहे। प्रतिमा की इस अपार सफलता पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री राम ललित पटेल एवं जिला सन्वयक श्रीमती अनु कांडे ने अपनी बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की है ।