Breaking news : बारसूर इंद्रावती नदी के सातधार जल प्रपात में नहाते वक्त डूबने से युवक लापता

Breaking news : बारसूर इंद्रावती नदी के सातधार जल प्रपात में  नहाते वक्त डूबने से युवक लापता

दंतेवाड़ा से भूषण सेठिया की रिपोर्ट

दंतेवाड़ा। बारसूर थाना क्षेत्र में इंद्रावती नदी के सातधार जल प्रपात में नहाते वक्त डूबने से युवक लापता हो गया है। बताया जा रहा है कि युवक धमतरी जिले का रहने वाला था। कहा जा रहा है की युवक यश कुमार साहू नदी में नहाते वक्त डूबने से लापता है। मौके पर भारी तादाद में पुलिस फोर्स भी मौजूद है, और फिलहाल खोजबीन जारी।