घर की पुताई के लिए निकाल रही थी छुई, खदान धसकने से एक युवती की मौत, दो महिलाओं का इलाज जारी
सूरजपुर से प्रवेश गोयल की रिपोर्ट
सुरजपुर। जिला मुख्यालय से लगे ग्राम गेतरा स्थित छुई खदान से छुई निकलने घुसी 3 महिलाओं पर उस वक्त आफत का पहाड टूट पड़ा जब खदान की मिट्टी धसक कर सभी को आगोश में ले लिया। इस घटना में 22 वर्षीय युवती की मिट्टी में दब जाने से मौके पर ही मौत हो गई। अन्य दो महिलाओं को उपचार के लिए ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गौरतलब है कि ग्राम सलका निवासी फूल कुंवर समेत तीन महिलाएं अपने निजी उपयोग के लिए गेतरा नाला से लगी छूई खदान में छुई निकालने गई थी, उसी वक्त छुई खदान की मिट्टी धसक गई और मिट्टी के बीच तीनों दब गई। इनमें से फूलकुंवर नामक 22 वर्षीया युवती की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य महिलाओं को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।