गोयल मिर्जपुरिया परिवार के सदस्य महावीर प्रसाद गोयल का 76 वर्ष की उम्र में निधन

गोयल मिर्जपुरिया परिवार के सदस्य महावीर प्रसाद गोयल का 76 वर्ष की उम्र में निधन

सूरजपुर से प्रवेश गोयल की रिपोर्ट 
सूरजपुर। नगर के वार्ड नम्बर 16 अस्पताल कालोनी निवासी गोयल मिर्जपुरिया परिवार के सदस्य महावीर प्रसाद गोयल (झगराही वाले) का 76 वर्ष की उम्र में परलोक गमन हो गया । स्व महावीर प्रसाद गोयल प्रतिष्ठित व्यवसायी दीपक गोयल  के पिताजी थे ।इनका अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्ति धाम में किया गया। इस दौरान नगर के  गणमान्य नागरिक, स्वजन और रिस्तेदार शामिल रहे ।