विधानसभा में पेश होगी झीरम कांड की जांच रिपोर्ट : डॉ. रमन सिंह

विधानसभा में पेश होगी झीरम  कांड की जांच रिपोर्ट : डॉ. रमन  सिंह

रायपुर (चैनल इंडिया) । झीरम घाटी नक्सली हमला को लेकर सियासत तेज हो गई है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि विधानसभा में झीरम घाटी की रिपोर्ट पेश की जाएगी।  नक्सलियों ने साल 2013 को कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा के दौरान बस्तर की झीरम घाटी में हमला किया था। इस हमले में कांग्रेस नेता महेंद्र कर्मा, नंदकुमार पटेल, विद्याचरण शुक्ल, उदय मुदलियार, योगेंद्र शर्मा समेत 33 लोगों शहीद हो गए थे। इस संबंध में एक बार रिपोर्ट राज्यपाल को सौंपी गई है। कांग्रेस सरकार में दो सदस्यीय समिति का गठन भी किया गया था।  करीब 11 साल पहले हुई इस घटना के बाद मामला कई बार अदालतों में गया पर कोई हल अब तक नहीं निकल पाया। कांग्रेस के पांच साल के शासन काल में भी इस मामले की गंभीरता से जांच कराने तथा  जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने के लगातार मांग की जाती रही लेकिन कांग्रेस सरकार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। यही वजह है कि इतनी बड़ी नक्सल घटना के पीछे के कारणों का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि जांच रिपोर्ट सदन की पटल में रही जाएगी। इसके बाद इस घटना के पीछे के कारणों का खुलासा हो सकेगा।