Raipur Crime: सीएम का ओएसडी बताकर धमकी,घटना के चंद घंटों में आरोपी गिरफ्तार

Raipur Crime: सीएम का ओएसडी बताकर  धमकी,घटना के चंद घंटों में आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। खुद को सीएम का ओएसडी बताकर धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। घटना के चंद घंटों के भीतर आरोपी को पकड़ा गया। एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट तथा थाना सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त कार्रवाई है।

प्रार्थी चिंतामणी पण्डा निवासी खमतराई ने थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि पारिवारिक विवाद कारण वह अपनी पत्नी से कुछ दिनों से अलग रह रहा है। दिनांक 15.12.2025 को लोधीपारा चौक पास दोपहर में मोबाईल नंबर के अज्ञात धारक ने प्रार्थी को फोन कर स्वयं को सीएम साहब का ओएसडी रवि मिश्रा बोल रहा हूं कहकर तुम अपनी पत्नी से आपसी सुलह हो जाओ, नहीं तो तुम्हारी पत्नी द्वारा दिये गये आवेदन को बडे-बडे अधिकारियों के पास शिकायत करवाकर सबक सिखाने की धमकी दिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर मोबाईल नंबर के अज्ञात धारक के खिलाफ थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 663/2025 धारा 319(2), 336(3), 340(2), 351(3) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट तथा थाना सिविल लाईन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ किया गया। एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट की सायबर विंग टीम द्वारा जिस मोबाइल नंबर से प्रार्थी के मोबाइल फोन में फोन आया था उस मोबाइल नंबर का तकनीकी विश्लेषण करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा नंबर का तकनीकी विश्लेषण करते हुये मोबाइल धारक की पहचान विशाल नगर तेलीबांधा निवासी अखिलेश सिंह के रूप में किया जाकर उसकी पतासाजी कर उसे पकड़ा गया। 

पूछताछ में आरोपी अखिलेश सिंह ने बताया कि प्रार्थी की पत्नी उसकी मुंहबोली बहन है तथा दोनों पति-पत्नी आपस में सुलह होकर पुनः एक साथ रहें, इसलिये उसके द्वारा स्वयं को सीएम साहब का ओएसडी रवि मिश्रा होना बताकर प्रार्थी को धमकी दिया गया था।

आरोपी अखिलेश मिश्रा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन जब्त कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई। 

*गिरफ्तार आरोपी - अखिलेश सिंह उम्र 49 साल निवासी विशाल नगर, तेलीबांधा रायपुर।*