ऑस्कर 2026 की रेस में शामिल हुई फिल्म ‘होमबाउंड’
नई दिल्ली। भारतीय सिनेमा के लिए एक बड़ी उपलब्धि सामने आई है। फिल्म ‘होमबाउंड’ आधिकारिक तौर पर ऑस्कर 2026 की रेस में शामिल हो गई है। इस फिल्म को अंतरराष्ट्रीय मंच पर भेजे जाने से भारतीय सिनेमा की वैश्विक पहचान को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।
फिल्म ‘होमबाउंड’ अपनी सशक्त कहानी, भावनात्मक प्रस्तुति और दमदार निर्देशन के लिए पहले ही चर्चा में रही है। अब ऑस्कर की दौड़ में शामिल होने के बाद यह फिल्म अंतरराष्ट्रीय दर्शकों और समीक्षकों का ध्यान आकर्षित कर रही है।
फिल्म से जुड़े कलाकारों और मेकर्स ने इसे भारतीय सिनेमा के लिए गर्व का पल बताया है। आने वाले महीनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि ‘होमबाउंड’ ऑस्कर की अंतिम नामांकन सूची तक अपनी जगह बना पाती है या नहीं।

admin 










