21 अगस्त को होगा श्याम संकीर्तन 'आश्रित' का भव्य आयोजन
सक्ति से मोहन अग्रवाल की रिपोर्ट
सक्ती। नगर की हटरी धर्मशाला में 21 अगस्त को श्री श्याम संकीर्तन 'आश्रित' का भव्य आयोजन श्री श्याम सेवा समिति द्वारा किया गया है। कार्यक्रम में बाहर से आए कलाकारों द्वारा श्री श्याम प्रभु के भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी जाएगी। इस अवसर पर भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा। इस भजन संध्या के आयोजन का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के साथ युवाओं में श्री श्याम प्रभु के प्रति आस्था जागृत कर भारतीय संस्कृति को अपने संस्कारों में लाना और बाबा श्री खाटू श्याम के नाम की घर-घर अलख जगाना है।
श्री श्याम संकीर्तन में निज मंदिर सेवक परिवार, श्री खाटू श्याम जी महाराज मानवेन्द्र सिंह चौहान और गुरूदेव निर्मल झुनझुनवाला कोलकाता विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। आयोजकों ने जानकारी देते हुए बताया कि भजनों की प्रस्तुति नितेश शर्मा, कोलकाता, लव अग्रवाल, कोलकाता, सौरभ शर्मा, कोलकाता, सूरज शर्मा, कोलकाता, अभिषेक गर्ग, सक्ती, विनय अग्रवाल, रायपुर द्वारा दी जाएगी। सभी श्री श्याम भजनों के बड़े गायक हैं और भक्त उनके भजनों में झूमने नाचने पर मजबूर हो जाते हंै। श्री श्याम सेवा समिति द्वारा सभी श्याम प्रेमियों को श्याम संकीर्तन 'आश्रित' में शामिल होकर पुण्यलाभ अर्जित करने की अपील की गई है।