10वीं एवं 12वीं के बोर्ड परीक्षा में दंतेवाड़ा के ‘‘छू लो आसमान संस्थान कारली के छात्राओं ने आसमान को छुआ‘‘

कक्षा 10 वीं छात्रा रमशीला नाग 97.89 प्रतिशत के साथ पूरे राज्य के मेरिट लिस्ट पाया 9 वां स्थान
जिले में छात्रा कुमारी वाणी साहू का रहा द्वितीय एवं निहारिका पोया और आस्था वर्मा का रहा तृतीय स्थान
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने छात्रा रमशीला को दूरभाष पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी
दंतेवाड़ा से राजू शर्मा की रिपोर्ट
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर सत्र 2024-25 द्वारा एवं हायर सेकेंडरी स्कूल का रिजल्ट घोषित किया गया है। जिसमें दंतेवाड़ा जिले में जिला प्रशासन द्वारा संचालित छू लो आसमान आवासीय विद्यालय कन्या परिसर कारली की छात्राओं ने छू लो आसमान संस्थान के नाम को सार्थक करते हुए वास्तव में सफलता के आसमान को छू लिया। इस क्रम में छू लो आसमान संस्थान में कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के छात्राओ का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा। जिसमें कक्षा दसवीं की छात्रा कुमारी रमशीला नाग, (पिता श्री मया राम नाग) ने 97.89 प्रतिशत के साथ छत्तीसगढ़ राज्य स्तर पर 9वां और जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर दंतेवाड़ा जिले का नाम गौरवान्वित किया। इसके साथ ही कुमारी वाणी साहू 96.17 प्रतिशत के साथ जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया वहीं आस्था वर्मा एवं निहारिका पोया ने संयुक्त रूप 95.83 प्रतिशत के साथ जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा तनु साहू ने 95.67 प्रतिशत के साथ जिले में छठवां एवं रेशमा बघेल ने 95.50 प्रतिशत के साथ जिले में सातवां, सरस्वती नाग ने 94.83 प्रतिशत के साथ जिले में आठवां, तमन्ना मंडावी ने 94.50 प्रतिशत के साथ जिले में नवां , गीता ने 94.71 प्रतिशत जिले में दसवां स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित होने का मौका दिया। इसके साथ ही संस्था में कक्षा 10वीं की 08 छात्राओं ने सामाजिक विज्ञान विषय में 100 में 100 अंक प्राप्त कर संस्था को एवं विषय शिक्षक को अभूतपूर्व उपलब्धि से गौरवान्वित किया है।
उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़ राज्य स्तर की मेरिट लिस्ट में कक्षा 10 वीं में 9वां स्थान पाने पर छात्रा रमशीला नाग से फोन पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने छात्रा से उसके भावी कैरियर के बारे में पूछा और इस प्रकार कड़ी मेहनत और लगन और मेहनत से अध्ययन करने की समझाइश दी।
इसके साथ ही कक्षा बारहवीं के अंतिम परिणाम में छात्रा कुमारी मुस्कान यादव ने 94.80 प्रतिशत के साथ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया और किरण उसारे ने 90.60 प्रतिशत के साथ जिले में द्वितीय स्थान तथा तनीषा दास ने 88.60 प्रतिशत के साथ जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा राधिका आलेन्द्र ने 87.60 प्रतिशत के साथ छठवां स्थान, अंकिता नाग ने 86.80 प्रतिशत के साथ जिले में आठवां स्थान प्राप्त किया है।
कलेक्टर द्वारा इस शानदार उपलब्धि के लिए कक्षा दसवीं एवं कक्षा बारहवीं की छात्राओं को दी गई शुभकामनाएं छात्राओ के विशेष उपलब्धि पर कलेक्टर कुणाल दुदावत के द्वारा सफल छात्राओं को उनकी इस शानदार प्रदर्षन के संबंध में बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई हैं। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर के विशेष पहल पर छू लो आसमान आवासीय विद्यालय कन्या परिसर कारली में सत्र 2024-2025 से ड्रापर बैच प्रारंभ किया गया है जिसमें जेईई एवं नीईईट की कोचिंग हेतु आगामी सत्र हेतु छात्राएँ प्रवेश ले सकती है। बोर्ड परीक्षा में सभी छात्राएँ के प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण होने एवं जिले में टॉप 10 में स्थान प्राप्त करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इस शानदार उपलक्ष्य पर जिले के जिला शिक्षा अधिकारी एस. के अंबस्ट एवं डी. एम. सी. हरीश गौतम के द्वारा राज्य टॉपर एवं जिला टॉपर विद्यार्थियों एवं छू लो आसमान प्रभारी अधिकारी, अधिक्षिका डॉ. शैनी रविन्द्र एवं समस्त शिक्षक गण को उनकी मेहनत एवं लगन के लिए भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।