100 करोड़ की क्लब में शामिल हुई अजय देवगन की फिल्म "रेड 2"

नई दिल्ली। इस साल एक फ्लॉप देने के बाद AJAY DEVGN की खुशियां वापस लौट आईं है। जिस चीज की उम्मीद उन्हें RAID 2 से थी, फिल्म ने उनका काम कर दिया। सिर्फ 4 दिनों में ही बजट निकालते हुए फिल्म HIT हो गई है। फिल्म का बजट 48 करोड़ रुपये है, लेकिन अजय देवगन ने तो संडे को तबाही मचा दी है। उनके आगे न तो अक्षय कुमार की चली और ही संजू बाबा और JAAT बने सनी देओल की। आइए सबसे पहले जानिए फिल्म ने चौथे दिन कितने करोड़ कमाए हैं?