कलेक्टर ने ली राइस मिलर्स की बैठक, बचे धान की नीलामी में हिस्सा लेने दिए निर्देश

13 मई को नीलामी का दूसरा चरण
सूरजपुर से प्रवेश गोयल की रिपोर्ट
सूरजपुर। कलेक्टर एस जयवर्धन ने कल जिला कार्यालय के सभाकक्ष में राइस मिलर्स की बैठक ली। उन्होंने मिल मालिकों को बचे हुए धान की नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने के निर्देश दिए। प्रथम चरण के बाद लगभग 738 स्टैक धान नीलामी के लिए संग्रहण केंद्रों में बचा है।
राज्य शासन द्वारा बचे हुए धान का विक्रय दर निर्धारित कर नीलामी किया जा रहा है। नीलामी का प्रथम चरण पूर्ण हो चुका है। दूसरा चरण कल 13 मई को निर्धारित है। गौरतलब है कि नान और एफसीआई को देने के बाद जिले में 793 स्टैक धान बचा था। अब लगभग 738 स्टैक धान विभिन्न संग्रहण केंद्रों में बचा हुआ हैं। इन स्टैकों की प्राइस मैचिंग करते हुए उठाव के निर्देश कलेक्टर ने राइस मिलर्स को दिए। राज्य शासन ने मोटा धान पुराने बारदाना के लिए 1900 और नए बारदाना के लिए 1950 रुपए प्रति क्विंटल विक्रय दर निर्धारित किया है। जिले में 52 राइस मिलें हैं। इनमें 47अरवा मिल और 05 उसना राइस मिल शामिल हैं। संग्रहण केंद्रों में धान के उठाव में हमाल की समस्या बताई गई,एवं 2023- 24 के राशि का भुगतान नहीं होना बताया गया। कलेक्टर ने राइस मिलर्स द्वारा बताई गई अन्य समस्याएं भी नोट किए और उचित समाधान के लिए राज्य शासन से पहल करने का भरोसा दिलाया। बैठक में खाद्य अधिकारी संदीप भगत, डीएमओ बी एस टेकाम, एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।