कभी नहीं जाएंगे तुर्की और अजरबैजान, मशहूर सिंगर विशाल मिश्रा ने खाई कसम, बोले- ‘मेरे शब्दों को याद रखना...’
Famous singer Vishal Mishra

नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और कंपोजर विशाल मिश्रा ने भारत पर पाकिस्तान के हालिया ड्रोन हमलों के बीच बड़ा बयान दिया है। शुक्रवार को उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने साफ-साफ कहा कि वो अब कभी तुर्की और अजरबैजान नहीं जाएंगे।
यह बयान तब आया जब भारत ने पुष्टि की कि पाकिस्तान ने गुरुवार को भारत के 36 ठिकानों पर तुर्की में बने ड्रोन से हमला किया। इन हमलों में नागरिक और सैन्य ढांचे को निशाना बनाया गया, जिससे भारत-पाक तनाव और बढ़ गया।