थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा सट्टा पट्टी खाईवाल राज नारायण साहू को किया गया गिरफ्तार

परिस्थिति जन्य साक्ष्यों एवं पूर्व में गिरफ्तार आरोपी के बयान के आधार पर आरोपी को किया गया गिरफ्तार
पूर्व में ग्राम रवान में सट्टा-पट्टी लिखने वाले एक आरोपी सटोरिया को गिरफ्तार कर नगदी ₹600 एवं सट्टा-पट्टी किया गया था जप्त
बलौदाबाजार से उमेश वाजपेयी की रिपोर्ट
बलौदाबाजार। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले असमाजिक तत्वों एवं जुआ, सट्टा जैसे अंवैधानिक कार्यों में लिप्त आरोपियों की धरपकड़ कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में दिनांक 29.04.2025 को पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर ग्राम रवान में सट्टा-पट्टी लिखने वाले एक आरोपी सटोरिया हरिराम वर्मा को गिरफ्तार कर आरोपी से सट्टा-पट्टी एवं नगदी ₹600 जप्त किया गया था। आरोपी सटोरिया के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 की धारा 06 के तहत अपराध क्र. 425/2025 पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
आरोपी हरिराम से पूछताछ पर उसके द्वारा बताया गया कि, बलौदाबाजार के राज नारायण उर्फ राजू साहू से तीन-चार साल से उसकी जान पहचान है तथा मोबाइल एवं प्रत्यक्ष रूप से उससे बातचीत होते रहता है। आरोपी हरिराम द्वारा उसी के कहने पर सट्टा पट्टी लिखने का काम करने, जिसके बदले में 10% कमिशन के रूप में पैसा मिलना बताया गया। सांथ ही प्रतिदिन दोपहर के समय राज नारायण साहू के पास जाकर सट्टा-पट्टी एवं उससे मिले पैसे को उसके पास जमा करना बताया गया। कि प्रकरण में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी राज नारायण साहू उर्फ राजू साहू को आज दिनांक 01.05.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।
आरोपी- राज नारायण साहू उर्फ राजू साहू उम्र 61 साल निवासी नेहरू चौक बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली