अब बिना इंटरनेट के चलेंगे "फ़ोन" और "टीवी", नए तकनीकी युग की होने जा रही शुरुआत
new technological era is about to begin

नई दिल्ली। भारत में अब तकनीक का नया युग शुरू होने जा रहा है। देश में डायरेक्ट-टू-मोबाइल (D2M) तकनीक पेश की जा रही है, जिसकी मदद से यूज़र्स बिना इंटरनेट या वाई-फाई के अपने मोबाइल फोन पर लाइव टीवी, वीडियो और जरूरी अलर्ट देख सकेंगे।
यह तकनीक खासतौर पर डिजिटल कनेक्टिविटी को नए स्तर पर ले जाने के लिए विकसित की गई है।HMD Global और Lava जैसी प्रमुख मोबाइल निर्माता कंपनियां ऐसे स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही हैं, जो D2M तकनीक को सपोर्ट करेंगे। इन स्मार्टफोन्स को WAVES 2025 इवेंट में प्रदर्शित किया जाएगा, जो 1 मई से 4 मई तक मुंबई में आयोजित हो रहा है।