सुशासन तिहार 2025 : समेली समाधान शिविर में विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं कलेक्टर हुए शामिल

सुशासन तिहार 2025 : समेली समाधान शिविर में विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं कलेक्टर हुए शामिल

514 आवेदनों का किया गया निराकरण
अपने ग्रामों को सशक्त समृद्ध बनाने के लिए शिविर में ग्रामीण अधिक से अधिक भागीदारी देवें- विधायक
दंतेवाड़ा से राजू शर्मा की रिपोर्ट 
दंतेवाड़ा। आज कुआकोंडा विकासखंड के ग्राम समेली में हुए समाधान शिविर के आयोजन में क्षेत्र के विधायक चैतराम अटामी ने कहा कि सुशासन तिहार-2025 के माध्यम से पंचायत स्तर पर शिविर के आयोजन हो रहे है। इन शिविर में ग्रामीणों के विभिन्न समस्याओं और मांगों के अलावा जैसे जाति, आय प्रमाण-पत्र बनाए जाना, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड बनाने जैसे कार्य युद्व स्तर पर किये जा रहे है अतः ग्रामीणों की जिम्मेदारी है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का निराकरण करायें। इसके लिए उन्हें किसी भी कार्यालय का चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है। प्रशासन स्वयं उनके घर द्वार पर आकर उनकी समस्याओं का निराकरण कर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राज्य शासन कि मंशा है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचे और प्रदेश के सर्वांगीण विकास में सभी की सहभागिता हो। इसी उद्देश्य में सुशासन तिहार का निहितार्थ है। इस संबंध में सभी जागरूक ग्रामीण भाईयों ने आवेदनों के माध्यम से अपनी मांग रखी है जिसका विभागों द्वारा तत्काल आवश्यक कार्यवाही कर निराकरण किया गया और समाधान शिविर में जानकारी दी जा रही है। सुशासन तिहार में आवेदनों का निराकरण जिस तेजी के साथ किया गया यह सतत रूप से जारी रहेगी। सरकार इस दिशा में लगातार सार्थक प्रयास करेगी।

समाधान शिविर में उपस्थित  कुणाल दुदावत ने भी ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे अपने सभी मांगों और आवेदनों जैसे तार फेंसिंग, मुर्गी और बकरी पालन शेड निर्माण जैसे रोजगार मूलक आवेदनों को संबंधित विभाग के समक्ष प्रस्तुत करें। जिसे विभागों द्वारा आगामी लक्ष्य निर्धारण कर राज्य शासन को प्रेषित किया जा सके। साथ ही आय, जाति,निवास प्रमाण-पत्रों या अन्य दस्तावेजों में किसी भी प्रकार की त्रुटि या कमी पायी जाती है तो अधिकारी और कर्मचारी स्वत: हितग्राही से संपर्क कर उनकी दस्तावेजों में सुधार कर हितग्राहियों की समस्याओं का समाधान करें। 

इस दौरान अतिथियों द्वारा विभिन्न विभागों के स्टॉलों का अवलोकन किया गया। वहीं उनके द्वारा 10 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं 03 शिशुओं का अन्नप्रासन्न करवाया गया। इस मौके पर चार हितग्राहियों को नवीन राशनकार्ड एवं 01 दिव्यांगजन को बैसाखी प्रदान की गई। उक्त समाधान शिविर में प्राप्त कुल 514 आवेदन पत्रों में सभी आवेदनों का निराकरण किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी, अपर कलेक्टर राजेश पात्रे, एसडीएम बचेली  कमल किशोर अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।