शिवनाथ एक्सप्रेस से चोरी हुए 65 लाख के जेवरात बरामद,खरीददार गिरफ्तार

शिवनाथ एक्सप्रेस से चोरी हुए 65 लाख के जेवरात बरामद,खरीददार गिरफ्तार

एसआरपी श्वेता सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया-केस से जुड़े  3 और मामलों का जल्द होगा खुलासा

रायपुर। शिवनाथ एक्सप्रेस में 4 अप्रैल को हुई लाखों की चोरी के मामले में जीआरपी ने खरीददार को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 65 लाख के हीरे के जेवरात बरामद किए गए हैं। आरोपी के खिलाफ धारा 305 (सी)  बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है। यह जानकारी आज एसआरपी श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी शेखर प्रसाद दास 42 वर्ष भूतनाथ गली हनुमान मंदिर के पास पुराना टैक्सी स्टैंड थाना प्लांट साइड जिला सुंदरगढ़ ओड़िसा है। आरोपी की बड़ी ज्वेलरी शॉप है।  मामले में पूर्व में गिरफ्तार आरोपी संतोष साव उर्फ़ अफरीदी सुंदरगढ़ ओड़िसा को पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों के द्वारा आरोपी रोहित उर्फ गोलू निवासी कोलकाता एवं  शेखर निवासी राउलकेला को माल बेचना बताया गया। आरोपी शेखर से पूछताछ की गई तो अपने भांजे रोहित और गोलू के माध्यम से माल खरीदना बताया।  आरोपी शेखर के कब्जे से चोरी किए गए हीरे की दो हार,कान का लटकन, हीरे की अंगूठी,नगद 10000 कुल कीमती 65 लाख  जब्त किया गया। प्रकरण में शामिल रोहित उर्फ गोलू निवासी कोलकाता फरार है।

प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी संतोष साव एवं अब्दुल मन्नान ने पूछताछ में वर्ष 2023-24 में छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली रात्रि की ट्रेनों में चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों की चोरी की वारदात का चार और प्रकरण का खुलासा हुआ है,जिसमें दो प्रकरण जीआरपी थाना बिलासपुर, एक जीआरपी थाना भिलाई और एक जीआरपी थाना डोंगरगढ़ है। सभी मामलों में साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की जा रही है। जल्द ही चोरियों के और प्रकरण का खुलासा किया जाएगा।