यहां पर लडक़ी के शादी से मना करने पर लडक़े को देते हैं कद्दू, जानिए क्या है अजीबोगरीब मान्यता

यहां पर लडक़ी के शादी से मना करने पर लडक़े को देते हैं कद्दू, जानिए क्या है अजीबोगरीब मान्यता

नई दिल्ली। दुनिया के सभी देशों की अपनी मान्यताएं और रीति-रिवाज हैं। कई देशों में इस आधुनिक दौर में भी लोग सालों से चली आ रही परंपराओं का पालन करते हैं। हर देश में शादी एक संस्कार मानी जाती है। हालांकि, शादी के तरीके और इससे जुड़े रीति-रिवाज काफी अलग होते हैं। कहीं शादी के समय पिता लडक़ी के सिर पर थूककर आशीर्वाद देता है, तो कहीं शादी के लिए लडक़े मार खाते हैं। लेकिन यूक्रेन में शादी को लेकर एक अजीबोगरीब पंरपरा है। यहां पर लडक़ीवाले लडक़े को कद्दू देते हैं। 
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन में कद्दू का शादी के लिए इस्तेमाल किया जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि  यूक्रेन में लडक़ों को कद्दू से काफी डर लगता है। इसकी वजह शादी से जुड़ी एक अजीबोगरीब मान्यता है। आइए जानते हैं कि आखिर यह कैसी मान्यता है, जिसके कारण यूक्रेन में मर्द कद्दू से डरते हैं। 
रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन में जब कोई लडक़ा किसी लडक़ी के घर शादी के लिए रिश्ता लेकर जाता है, तो उसे माता-पिता को भी रिश्ते के लिए राजी करना होता है। लडक़े को अपेन साथ परिवार के दो लोगों को लेकर जाना होता है। हालांकि, शादी का अंतिम फैसला लडक़ी ही करती है। अगर वो शादी के लिए मानती है, तो वो लडक़े के हाथ में रिबन बांधती है, लेकिन वो इंकार कर देती है, तो लडक़े को कद्दू दिया जाता है। 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्वी यूरोप में लंबे समय से कद्दू का मतलब शादी से इनकार मानना है। रिपोर्ट में बताया गया है कि पहले लडक़े रात के समय ही लडक़ी को प्रपोज करने के लिए जाते थे। अगर उन्हें कद्दू लेकर आना होता तो कोई उन्हें देख न ले। आखिर अब सवाल है कि कद्दू ही क्यों दिया जाता है? 
मान्यता की शुरुआत को लेकर कोई जानकारी नहीं है, लेकिन लोगों का अंदाजा है कि इसके पीछे कई वजहे हैं। पहला यह कि लडक़े को खाली हाथ न लौटाने की जगह उसे कद्दू देते हैं। 
कुछ लोगों का मानना है कि सब्जी के तौर पर कद्दू अच्छा नहीं दिखता है। ऐसे में लडक़ी के इंकार करने पर कद्दू दिया जाता है। कुछ लोगों का यह भी मानना है पुरुषों के लिए कद्दू काफी फायदेमंद है, जिसके कारण यह सब्जी दी जाती है।