कवर्धा में 12 से ज्यादा बंदरों की गोली मारकर निर्मम हत्या

कबीरधाम (चैनल इंडिया)। जिले में दर्जन भर बंदरों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बुधवार को वन विभाग ने सात बंदर के शव को बरामद किए है। पूरा मामला सहसपुर लोहारा थाना अंतर्गत पुलिस चौकी बाजार-चारभाटा के ग्राम कोसमंदा का है।
इस मामले में क्षेत्र के गौ सेवक हरीश चौहान समेत अन्य लोगों ने वन परिक्षेत्र अधिकारी सहसपुर लोहारा के पास लिखित में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया है कि गांव में किसी अन्य जगह से व्यक्ति को बुलाकर बेजुबान वन्यजीव बंदर का निर्मम हत्या कर उनके शव को गांव में फेंका जा रहा है। अभी तक लगभग एक दर्जन से ज्यादा बंदरों को गोली मारकर तड़पा-तड़पा कर मारा जा चूका है। अब तक सात बंदर के शव को फॉरेस्ट विभाग ने बरामद कर लिया गया है। कुछ शवों को कुत्तों ने खा लिया है तो कुछ शव अभी भी क्षत विक्षत गांव में पड़े हुए हैं। इस मामले में वन विभाग ने जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है।