प्रत्याशा गोयल ने सीबीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षा में हासिल किया पहला स्थान

विज्ञान विषय में शत प्रतिशत अंक किए हासिल
सूरजपुर से प्रवेश गोयल की रिपोर्ट
सूरजपुर। डीएवी पब्लिक स्कूल बिश्रामपुर की मेधावी छात्रा और सूरजपुर की बेटी प्रत्याशा गोयल ने सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में 97.6% अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। प्रत्याशा गोयल की इस उपलब्धि से सूरजपुर नगर जिला एवं समाज गौरवान्वित है।
उल्लेखनीय है कि नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी व प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवेश गोयल और शासकीय प्राथमिक शाला सूरजपुर की प्रधान पाठक कनक गोयल की सुपुत्री प्रत्याशा गोयल ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में विद्यालय में तो पहला स्थान प्राप्त किया ही है साथ ही विज्ञान विषय में 100% अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान भी हासिल किया है। इस उपलब्धि से परिवार, समाज और ज़िला गौरवान्वित है।
प्रत्याशा गोयल ने प्रारंभ से ही अपनी हर परीक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल बिश्रामपुर से अव्वल अंको से पास की है। अपनी इस सफलता का श्रेय परिजनों शिक्षकों और अपनी मेहनत को दिया है उन्होंने आगे की पढ़ाई जारी रखते हुए भविष्य में डॉक्टर बनने का लक्ष्य निर्धारित किया है।