किरारी पंचायत में सुशासन समाधान शिविर

शिक्षा विभाग के सभी 33 मामलों का त्वरित निराकरण, आमजन ने सराहा प्रशासनिक प्रयास
जांजगीर चाम्पा से राजेश राठौर की रिपोर्ट
किरारी। किरारी पंचायत में शुक्रवार को आयोजित सुशासन समाधान शिविर जनसमस्याओं के त्वरित निपटारे का उत्कृष्ट उदाहरण बना। विशेष रूप से शिक्षा विभाग से जुड़े 33 आवेदन शिविर में प्राप्त हुए, जिन्हें मौके पर ही सुनवाई कर निराकृत कर दिया गया। शिविर में आए अधिकांश आवेदन स्कूलों की मूलभूत सुविधाएं, शिक्षक उपस्थिति, छात्रवृत्ति, नामांकन एवं परीक्षा संबंधी समस्याओं से संबंधित थे। सभी आवेदनों को गंभीरता से सुनते हुए अधिकारियों ने मौके पर ही समाधान की प्रक्रिया पूर्ण की।
शिविर में अकलतरा विकासखंड की विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) श्रीमती रत्नमाला सिंह के नेतृत्व में शिक्षा विभाग की टीम सक्रिय रही। बीआरसी शैलेन्द्र बैस, सीएसी (तागा) अनुभव तिवारी, सीएसी (तिलई) जीवन लाल यादव, कृष्ण कुमार राठौर एवं नंदलाल साहू सहित अन्य कर्मियों ने भी सहभागिता निभाई और समाधान की प्रक्रिया में सहयोग किया।
शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को न केवल समस्याओं के समाधान का मंच मिला, बल्कि शासन की जनसंपर्क एवं जवाबदेही की भावना को भी बल मिला। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों की तत्परता और संवेदनशीलता की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के शिविर निरंतर आयोजित होने चाहिए, जिससे समस्याएं समय रहते हल हों और लोगों का विश्वास शासन-प्रशासन पर बना रहे।
इस प्रकार, किरारी पंचायत का सुशासन समाधान शिविर न केवल एक प्रशासनिक औपचारिकता रहा, बल्कि यह जनसेवा का जीवंत उदाहरण भी बन गया।