"वी लव यू कका" की तख्ती के साथ खल्लारी विधानसभा में पूर्व सीएम भूपेश बघेल का हुआ जगह-जगह भव्य स्वागत

"वी लव यू कका" की तख्ती के साथ खल्लारी विधानसभा में पूर्व सीएम भूपेश बघेल का हुआ जगह-जगह भव्य स्वागत

बागबाहरा से संवाददाता अतुल गंडेचा की रिपोर्ट

अंकित बागबाहरा के घर भोजन कर दिया संदेश

बागबाहरा। अखिल भारतीय गोंड समाज 18 गढ़ के निमंत्रण में और विश्व आदिवासी दिवस महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के प्रथम कांग्रेसी निर्वाचित मुख़्यमंत्री  भूपेश बघेल का निमंत्रण पश्चात आगमन हुआ। इसमें खल्लारी विधानसभा में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। सर्वप्रथम खल्लारी विधानसभा के प्रथम ग्राम पचेड़ा में अंकित बागबाहरा के नेतृत्व में मोहन कुलदीप,शेख अलाउद्दीन,जनपद सदस्य बलराम चन्द्राकर,पूर्व सोसाइटी अध्यक्ष कोमल महानंद,शत्रुघन साहू,भोजराम साहू,शत्रुघन नायक,माणिक टंडन,भोज निषाद,पूर्व सरपंच सुरेश सहिस,राजेश साहू,बाबूलाल,युवा कांग्रेस जिला महासचिव हर्ष चन्द्राकर सहित बड़ी संख्या में ग्राम वासी थे।

इसके पश्चात ओंकारबंध में सेवा राम साहू,चंदूलाल साहू,यादराम ध्रुव,ईश्वर दीवान,उगेश्वर पटेल,पोखन साहू,शांत साहू,दुर्गेश यादव, हीरा धीवर, ढेलु चन्द्राकर समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने स्वागत किया। तत्पश्चात बागबाहरा में अंकित बागबाहरा के निवास के सामने गोकुल साहू,बसंती बघेल पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष,कस्तुर चंद जैन,कोमल साहू,जितेंद्र क्षत्री,रिहान कोहली,राजा दुआ,अभिषेक यादव,वीरेंद्र शुक्ला,राजू यादव,प्रखर चन्द्राकर, कबीर साहू,इंद्रा चौहान,लक्मन दीवान,जगतपाल मन्नाडे,सियाराम धीवर,पदुम दीवान,जीतराम पटेल,दुलार दीवान,हेमंत,नुतेशचौहान,सुनील बेवहार,नेमीचंद चंद्राकर, रूपेश चन्द्राकर,लखन बघेल,मनीष  ठाकुर,सुनील बेवहार, सुरेश पटेल,युगेश्वर साहू,नारायण ठाकुर,कोमल चन्द्राकर व बड़ी संख्या में महिलाएं व कांग्रेसजनों ने स्वागत किया। 
तत्पश्चात काफिला आगे बढ़ने पश्चात बस्ती बागबाहरा के सामने वीरेंद्र शुक्ला के साथ,जैतराम वर्मा,ईश्वर ठाकुर,खिलेश पटेल,दुखित वर्मा,मोहन सेन,जयलाल सोनी,योगेश समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने स्वागत किया।
इसी प्रकार उनका काफिला जैसे ही कोमाखान पहुंचा वहां सर्वप्रथम पंचायत भवन के सामने सरपंच वीणा वाकड़े, दूसरा स्वागत बड़ी संख्या में उपस्थित स्वामी आत्मानंद हिंदी व अंग्रेजी माध्यम के साथ साथ महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने वी लव यू कका की तख्ती के साथ स्वागत किया। यहां शशि दास मानिकपुरी, वाजिद खान,खेमदास मानिकपुरी,राहुल श्रीवास,सुनील जैन,गुलजार,राजू जैन आदि मौजूद थे ।
पूर्व मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर हजारों की संख्या में मौजूद आदिवासी समाजजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा,समाज प्रमुख बसंता ठाकुर व समाजजनों ने स्वागत किया  

क्रमवार अपने संक्षिप्त उद्बोधन में अंकित बागबाहरा ने भूपेश सरकार में आदिवासी हित में लिए गए अभूतपूर्व फैसलों को बताया कि पेशा कानून लागू किया गया, साढ़े चार लाख व्यक्तिगत वन अधिकार पट्टे बांटे गए और 45 हजार सामूहिक पट्टे बांटे गए, 6 से बढ़ा कर 67 वनोपज की खरीद शुरू की गई। 1700 किसानों की 4200 एकड़ जमीन लौटाई गई, 950 आदिवासी  निर्दोषों की सजा माफ की,विश्व आदिवासी दिवस पर छुट्टी दी, राज गमछा के माध्यम से आदिवासी अस्मिता को बढ़ाने का काम किया,अंतराष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव की शुरुआत की। 

मुख़्य अतिथि के उद्बोधन में  भूपेश बघेल ने आदिवासी समाज को देश के लिए जीने मरने वाला समाज बताया। जंगल सत्याग्रह में दयावती कंवर के अहम भूमिका की चर्चा भी की। कांग्रेस सरकार में लिए फैसलों के कारण छत्तीसगढ़ का किसान अब मजबूर नहीं मजबूत है,कोमाखान को कांग्रेस सरकार ने तहसील, महाविद्यालय,आत्मानंद स्कूल समेत अनेकों सौगात दी। अब समय आ रहा है जब हम सबको एक जुट होकर अपने हक अधिकार की लड़ाई लड़नी पड़ेगी। अंत में एक तीर एक कमान सर्व आदिवासी एक समान के नारे के साथ उद्बोधन समाप्त किया।

कार्यक्रम में समाजजनों के अलावा मुख्य रूप से विनोद वर्मा, विधायक द्वारिकाधीश यादव,जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चन्द्राकर,तेजन चन्द्राकर,रवि निषाद,संतोष जैन,ढेलु निषाद,सन्नी केशरवानी,पप्पू शर्मा,नवनीत नाग,गोलू जैन,अनुकी सेन, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद रहे ।