जूडो प्रतियोगिता की शुरूआत
विद्याज्योति स्कूल प्रथम
जगदलपुर/: नगर के टाउन हाल जगदलपुर में जूडो प्रतियोगिता की शुरुआत की गई प्रतियोगिता के मुख्यतिथि योगेंद्र पाण्डे ,राणा घोष प्राचार्य स्वर्णलता लीमा जानी कुजूर उदय कुमार राजेंद्र सिंह थे
इस प्रतियोगिता में 225 खिलाड़ी 20 अधिकारी भाग ले रहे थे ,प्रतियोगिता की उद्घाटन मैच 10 वर्ष से नीचे की बालक वर्ग में हुई जिसमें कव्यांस प्रथम विराज बाला द्वितीय और अत्रि कुमार तृतीय स्थान पर रहे.
विजेता खिलाडिय़ों को योगेंद्र पाण्डे ने अपना आशीर्वाद प्रदान कर कहा जूडो आत्म विश्वास के खेल के साथ साथ आलोंपिक खेल भी है बच्चो को निरंतर अभ्यास करते रहना है हार नहीं मानना है. प्रतियोगिता दो दिनो तक चलेगी। मंच का संचालन जूडो संग के सचिव अब्दुल मोईन ने किया।
24 और 25 अगस्त को चले इस प्रतियोगिता में विद्याज्योति स्कूल प्रथम स्थान पर रहा जय क्रिस्टा द्वितीय और ज्ञानोदय करनपुर तीसरे स्थान पर विजेता घोषित किया गया । समापन अवसर पर 25 अगस्त को अतिथयों द्वारा पुरस्कृत किया गया । इस मौके पर महापौर सफिर साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग, रमैया वार्ड के पार्षद योगेन्द्र पाण्डे,आल मुस्लिम वेलफेयर फाउडेशन प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी वसीम अहमद, सीवीरमन विश्व विद्यालय के निदेशक अभिषेक अवस्थी मौजूद थे।