कणेश्वर धाम में सावन महोत्सव पर भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु
नगरी से संवाददाता राजू पटेल की रिपोर्ट
नगरी। धमतरी जिले के सिहावा नगरी में क्षेत्र में स्थित ग्राम देऊर पारा (सिहावा) में प्राचीन काल से सुप्रसिद्ध कणेश्वर महादेव मंदिर जो अन्य राज्य , ज़िले समेत, क्षेत्र के लोग सावन लगते ही कणेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों का जमावाड़ा लगा रहता,वहीं सावन महोत्सव को व शिव भक्तों को दर्शन लाभ एवं महाप्रसादी, व्यवस्था को लेकर कणेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विकल गुप्ता समेत सभी सदस्यों द्वारा हमेशा सेवा में समर्पित रहते हैं।
सावन महोत्सव के दौरान कणेश्वर धाम में भजन संध्या का आयोजन किया गया,जिसमें हिंद म्युजिकल ग्रुप सांकरा द्वारा सावन माह में शिव भक्तों के लिए शिव भजन से मंत्र मुग्ध कर नाचने झुमने पर मजबुर हो गये,हिन्द म्युजिकल ग्रुप के गायक लिलेश निखिल ने शिव भक्त कांवड़ियों के लिए शानदार भजन प्रस्तुत किया। भजन संध्या का शुभारंभ उमाशंकर तिवारी सिहावा थाना प्रभारी, मोहन पुजा
री सांस्कृतिक प्रभारी ट्रस्टी,भरत निर्मलकर, प्रदीप बंटी जैन, अनिरुद्ध गंजीर,के द्वारा पुजा अर्चना कर भजन संध्या का शुभारंभ किया गया।