कैग ने पकड़ी गड़बड़ी, जमीन थी नहीं और मकान के लिए जारी कर दिए करोड़ों रुपए

कैग ने पकड़ी गड़बड़ी, जमीन थी नहीं और मकान के लिए जारी कर दिए करोड़ों रुपए
रायपुर (चैनल इंडिया)। भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने छत्तीसगढ़ में प्रमुख आवास एवं श्रमिक कल्याण योजनाओं क्रियान्वयन में के गंभीर कमियों की है। कैग ने अपनी रिपोर्ट में अपात्र लाभार्थियों को लाभ, योजनागत धनराशि के लंबे समय तक अवरुद्ध रहने, कमजोर निगरानी तंत्र और टाली जा सकने वाली वित्तीय हानियों को रेखांकित किया है। ये निष्कर्ष मार्च 2023 को समाप्त अवधि के लिए प्रदर्शन एवं ऑडिट (सिविल) पर कैग की रिपोर्ट में दर्ज हैं।
बुधवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा में कैग की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। रिपोर्ट में सामान्य, सामाजिक और आर्थिक क्षेत्रों से संबंधित विभागों के व्यय का समग्र आकलन किया गया है। इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के क्रियान्वयन पर प्रदर्शन ऑडिट, श्रम विभाग द्वारा संचालित कल्याण योजनाओं पर अनुपालन ऑडिट, छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी के माध्यम से सोलर पंप स्थापना पर एक विस्तृत ऑडिट अनुच्छेद तथा लोक निर्माण विभाग से संबंधित ऑडिट शामिल है।
महिला सशक्तिकरण पर विशेष जोर के बावजूद, 2016-17 से 2023-24 के बीच केवल 50 प्रतिशत मकान ही महिला लाभार्थियों के नाम पर स्वीकृत किए गए, जो योजना के उद्देश्यों से कम है। निगरानी व्यवस्था में भी गंभीर खामियां पाई गई, जिनमें गलत जियो-टैगिंग, अन्य लाभार्थियों के मकानों की तस्वीरों का उपयोग और सामाजिक ऑडिट में देरी शामिल है।
सोलर पंप स्थापना के ऑडिट में यह उजागर हुआ कि योजना दिशा-निर्देशों के विपरीत महंगे डायरेक्ट करंट सोलर पंप लगाए गए। जिससे अनावश्यक व्यय हुआ। 90,000 से अधिक पंप बिना यील्ड परीक्षण के लगाए गए और अनुचित चयन के कारण 9.70 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ा। लोक निर्माण विभाग से संबंधित अनुपालन ऑडिट में कठोर चट्टान को साधारण चट्टान दर्शाने और ठेकेदारों को अतिरिक्त भुगतान के कारण 3.21 करोड़ से अधिक की वित्तीय हानि दर्ज की गई।
1.84 लाख मकान ही पूर्ण हो सके
साझेदारी में किफायती आवास परियोजनाओं के तहत आवास इकाइयों के निर्माण में देरी के कारण 230.05 करोड़ की योजनागत राशि अवरुद्ध रही। झुग्गीवासियों से वसूली योग्य राशि में से नगरीय निकाय केवल 22.13 करोड़ ही वसूल सके, जबकि मार्च 2025 तक 17.23 करोड़ की राशि वसूल नहीं की जा सकी। लाभार्थी नेतृत्व निर्माण के तहत स्वीकृत 2.77 लाख मकानों में से 66,383 मकान समर्पित या निरस्त कर दिए गए। शेष 2.11 लाख मकानों में से अप्रैल 2025 तक केवल 1.84 लाख मकान ही पूर्ण हो सके।