जनसम्पर्क की कॉफी टेबल बुक्स का विमोचन
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बुधवार को नवीन विधानसभा स्थित अपने कार्यालय में दो साल निरंतर सेवा,निरंतर विकास की भावना को समर्पित छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति, परंपरा और प्राकृतिक सौंदर्य को दर्शाने वाली जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित आठ कॉफी टेबल बुक्स का विमोचन किया गया। इस अवसर पर जनसंपर्क विभाग के सचिव रोहित यादव, जनसंपर्क आयुक्त डॉ. रवि मित्तल, मुख्यमंत्री के प्रेस अधिकारी आलोक सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं संबंधित विभागों के अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।

admin 










