IPL 2026 की तारीखों का ऐलान, 26 मार्च से शुरू होगी क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग
नई दिल्ली। अब क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी और राहत भरी खबर सामने आ गई है। IPL 2026 सीजन की आधिकारिक तारीखों की घोषणा कर दी गई है। इंडियन प्रीमियर लीग का यह हाई-प्रोफाइल सीजन 26 मार्च 2026 से शुरू होकर 31 मई 2026 तक चलेगा। लंबे इंतज़ार के बाद आए इस ऐलान से फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, IPL 2026 को लेकर यह अहम फैसला अबू धाबी में आयोजित IPL फ्रेंचाइजी की महत्वपूर्ण बैठक में लिया गया। बैठक में सभी टीमों के प्रतिनिधि, लीग से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी और आयोजन से संबंधित प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई। इसके बाद पूरे सीजन के शेड्यूल पर सहमति बनी।
इस बार भी IPL 2026 को और ज्यादा भव्य बनाने की तैयारी है। फ्रेंचाइजियों को पर्याप्त तैयारी का समय देने, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर से टकराव से बचने और दर्शकों की भागीदारी बढ़ाने को ध्यान में रखते हुए तारीखें तय की गई हैं। माना जा रहा है कि आगामी सीजन में बड़े खिलाड़ियों की मौजूदगी, रोमांचक मुकाबले और रिकॉर्ड तोड़ व्यूअरशिप देखने को मिल सकती है।
अब फैंस को सिर्फ टीमों के शेड्यूल, वेन्यू और पहले मुकाबले के ऐलान का इंतज़ार है, लेकिन इतना तय है कि 26 मार्च से 31 मई तक क्रिकेट का महाकुंभ फिर से देश और दुनिया को बांधने वाला है।

admin 










