सियासत से क्रिकेट तक का सफर: पप्पू यादव के बेटे सार्थक पर KKR ने लगाया 30 लाख का दांव
नई दिल्ली। आईपीएल 2026 के ऑक्शन में राजनीति और क्रिकेट के संगम की एक दिलचस्प कहानी सामने आई है। बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 30 लाख रुपये में खरीद लिया है। ऑक्शन के दौरान जैसे ही सार्थक का नाम आया, केकेआर ने बिना झिझक उनकी बेस प्राइस पर बोली लगाकर उन्हें अपने खेमे में शामिल कर लिया। यह पल न सिर्फ सार्थक के क्रिकेट करियर का सबसे बड़ा ब्रेक है, बल्कि बिहार के युवा क्रिकेटरों के लिए भी एक मजबूत संदेश है कि सही प्रदर्शन और मेहनत आपको देश की सबसे बड़ी टी20 लीग तक पहुंचा सकती है। सियासी पहचान से अलग, अब सार्थक के पास मौका है कि वह आईपीएल के मंच पर अपने खेल से खुद की पहचान बनाएं और साबित करें कि यह सौदा सिर्फ नाम का नहीं, बल्कि टैलेंट का है।

admin 










