एनटीपीसी तलईपल्ली ने भव्यता और देशभक्ति के साथ मनाया 78वां स्वतंत्रता दिवस

एनटीपीसी तलईपल्ली ने भव्यता और देशभक्ति के साथ मनाया 78वां स्वतंत्रता दिवस

घरघोड़ा से संवाददाता गौरीशंकर गुप्ता की रिपोर्ट

घरघोड़ा। एनटीपीसी तलईपल्ली कोयला खनन परियोजना ने कोशल विहार टाउनशिप में उत्साह के साथ देश का 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। समारोह की शुरुआत एनटीपीसी तलाईपल्ली के परियोजना प्रमुख  अजय सिंह यादव द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्रगान के साथ हुई, जिसके बाद छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल और डीजीआर सुरक्षा सेवा के कर्मियों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया गया।

अपने संबोधन में अजय सिंह यादव ने एनटीपीसी तलईपल्ली की उपलब्धियों की सराहना की और प्रोजेक्ट की उत्कृष्टता और सुरक्षा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता पर जोर दिया। 

उन्होंने कहा कि 77 वर्षों में भारत ने वैश्विक मंच पर एक विशिष्ट पहचान स्थापित की है। प्रमुख परिचालन मील के पत्थर पर प्रकाश डालते हुए अजय सिंह यादव ने गर्व से घोषणा की कि परियोजना ने वित्त वर्ष 2022-23 की तुलना में वित्त वर्ष 2023-24 में कोयला खनन में 214% और कोयला प्रेषण में 242% की महत्वपूर्ण वृद्धि हासिल की है।

यादव ने चालू वित्तीय वर्ष के दौरान विभिन्न विभागों की उपलब्धियों और की गई नवीन पहलों की सराहना की। साथ ही उन्होंने परियोजना के सामने आने वाली चुनौतियों को स्वीकार किया और कर्मचारियों को ईमानदारी बनाए रखने और तलईपल्ली के प्रदर्शन को और बेहतर बनाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में कंचनपुर मिडिल स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों और एनटीपीसी कर्मचारियों के बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रदर्शन के साथ-साथ तिलोत्तमा लेडीज क्लब के सदस्यों द्वारा एक मधुर प्रस्तुति दी गई।

समारोह में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को उनके अनुकरणीय योगदान के लिए प्रतिष्ठित विशिष्ठ योग्यता पुरस्कारों की प्रस्तुति भी शामिल थी, साथ ही हेल्थ चैंपियन पुरस्कार भी प्रदान किए गए। उत्कृष्ट संविदा कर्मचारियों को भी उनके असाधारण प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।

अर्चना यादव, अध्यक्षा, तिलोत्तमा महिला समिति व अन्य पदाधिकारियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट और मनमोहक प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। जिसके पश्चात उन्होंने मेडीकल और सीएसआर टीम के साथ मिलकर घरघोड़ा चिकित्सालय में मरीजों के बीच फलों का वितरण किया।

एनटीपीसी तलईपल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह में विभाग प्रमुखों, कर्मचारियों, तिलोत्तमा लेडीज क्लब, स्कूल प्रिंसिपलों और शिक्षकों, सीएएफ कर्मियों, डीजीआर सुरक्षा सेवाओं के सदस्यों और स्थानीय निवासियों की भागीदारी देखी गई। तलाईपल्ली कोयला खनन परियोजना में स्वतंत्रता दिवस समारोह एक रोमांचक रस्साकशी प्रतियोगिता के साथ संपन्न किया जिसमें कर्मचारियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही।