क्षणिक विवाद में हत्या,पुलिस ने दो नाबालिगों को किया गिरफ्तार
रायपुर। क्षणिक विवाद को लेकर हत्या की घटना को अंजाम देने वाले विधि 2 नाबालिग बालक गिरफ्तार किए गए। मामला थाना तिल्दा नेवरा क्षेत्र का था। दोनों आरोपी एवं मृतक आपस में परिचित तथा एक ही मोहल्ले के निवासी हैं। घटना के चंद घंटों के भीतर आरोपियों को पकड़ा गया। दोनों के खिलाफ थाना तिल्दा नेवरा में धारा 103(1), 3(5) बीएनएस एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना तिल्दा नेवरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई है।
18 दिसम्बर को सूचना प्राप्त हुई कि थाना तिल्दा नेवरा क्षेत्रांतर्गत स्थित सुभाष वार्ड नंबर 15 में एक स्थान पर रखें रेत के ढेर में ललित यादव निवासी नेवरा का शव लहू लुहान हालत में पडा हुआ है। सूचना पर थाना तिल्दा नेवरा एवं एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम द्वारा घटना स्थल जाकर देखने पर पाया गया कि ललित यादव का शव लहू लुहान हालत में पड़ा था तथा ललित यादव के पेट के उपर दाहिने तरफ किसी धारदार वस्तु से मारने के चोट के निशान थे। किसी अज्ञात आरोपी द्वारा ललित यादव की हत्या करने की नियत से किसी धारदार वस्तु से उसके पेट में प्राण घातक वार कर हत्या कर दिया गया था।
हत्या की घटना को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गंभीरता से लेते हुये थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा एवं प्रभारी एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट तथा थाना तिल्दा नेवरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में मृतक के परिजनों सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में मुखबिर लगाकर अज्ञात आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे।
इसी दौरान टीम के सदस्यों को सूचना प्राप्त हुई कि मृतक को अंतिम बार 2 लड़के जो विधि के साथ संघर्षरत बालक है, के साथ देखा गया था, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा विधि के साथ संघर्षरत दोनों बालक की पतासाजी कर उन्हें पकड़ा गया।
पूछताछ में दोनों ने बताया गया कि मृतक से दोनों परिचित थे तथा एक ही मोहल्ले में रहते है। दिनांक घटना को किसी बात को लेकर हुये क्षणिक विवाद के कारण दोनों बालक अपने पास रखें धारदार हथियार से मृतक पर वार कर उसकी हत्या कर दिये थे।
*विधि के साथ संघर्षरत दोनों बालकों को पकड़कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार जप्त कर दोनों के खिलाफ थाना तिल्दा नेवरा में अपराध क्रमांक 564/25 धारा 103(1), 3(5) बी.एन.एस. एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई*

admin 










