'किंग द ढाबा' के सामने खूनी खेल, लूट का विरोध करने पर युवक के सीने में घोंपा चाकू; KTM सवार 3 बदमाश फरार
रायपुर/खरोरा। राजधानी रायपुर से सटे खरोरा थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात बदमाशों ने दुस्साहस दिखाते हुए एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। वारदात खरोरा-रायपुर मेन रोड स्थित ग्राम बरौंडा के पास 'किंग द ढाबा एंड रेस्टोरेंट' के सामने हुई। मृतक अपने दोस्तों के साथ ढाबे पर पार्टी करने आया था। बदमाशों ने लूटपाट का विरोध करने पर युवक के सीने में चाकू उतार दिया और फरार हो गए।
रास्ता पूछने के बहाने आए, मोबाइल छीना और कर दी हत्या :
पुलिस के मुताबिक, घटना रात करीब 11:30 बजे की है। मृतक शिवकुमार साहू अपने दो अन्य साथियों के साथ ढाबे के बाहर बैठा था। तभी खरोरा की तरफ से एक ऑरेंज रंग की KTM बाइक पर तीन युवक वहां पहुंचे।
-
बदमाशों ने पहले रुककर शिवकुमार से बलौदाबाजार जाने का रास्ता पूछा।
-
बातचीत के दौरान ही एक बदमाश ने झपट्टा मारकर शिवकुमार का मोबाइल छीन लिया।
-
जब शिवकुमार ने मोबाइल लूट का विरोध किया, तो बदमाशों ने चाकू निकालकर उसके सीने पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।
गंभीर हालत में साथी उसे अस्पताल लेकर भागे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दोस्तों संग डिनर और पार्टी करने आया था मृतक :
जांच में सामने आया है कि मृतक शिवकुमार साहू सिलतरा आबकारी वेयरहाउस (Siltara Excise Warehouse) में काम करता था। वह बीती रात अपने 11 दोस्तों के ग्रुप के साथ किंग द ढाबा में खाना खाने और पार्टी करने पहुंचा था। जिस वक्त यह घटना हुई, बाकी दोस्त अंदर थे और शिवकुमार दो लोगों के साथ बाहर बैठा था।
SSP समेत आला अधिकारी मौके पर, नाकेबंदी जारी :
हत्या और लूट की सूचना मिलते ही एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह, एएसपी (ग्रामीण), एएसपी (क्राइम) और एसीसीयू प्रभारी सचिन सिंह समेत एफएसएल (FSL) की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस का एक्शन प्लान:
-
CCTV खंगाले जा रहे: ढाबे और मेन रोड पर लगे कैमरों से KTM बाइक सवारों की पहचान की कोशिश की जा रही है।
-
नाकेबंदी: रायपुर और आसपास के जिलों की सीमाओं पर नाकेबंदी कर ऑरेंज KTM बाइक की तलाश की जा रही है।
-
टीम गठित: क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस की अलग-अलग टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं।

admin 










