आईपीएल फिर शुरू करने मीटिंग आज

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दोबारा शुरू की जा सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, टूर्नामेंट 15 या 16 मई से फिर शुरू हो सकता है। धर्मशाला में मैच नहीं होंगे, इस शहर को छोडक़र बाकी सभी वेन्यू पर मैच खेले जा सकते हैं। बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने कहा था कि सीजफायर के बाद रविवार को मीटिंग होगी। शेड्यूल देखकर टूर्नामेंट कम्प्लीट कराने के बेस्ट तरीके पर बात करेंगे। जल्द ही टूर्नामेंट को लेकर फैसला लिया जाएगा।