PCB को बड़ा झटका, UAE ने PSL की मेजबानी देने से किया मना
UAE refuses to give permission to host PSL

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने PSL (पाकिस्तान सुपर लीग) 2025 को स्थगित करने का फैसला लिया है। पीसीबी बचे हुए मैचों को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दुबई में कराना चाहता था, लेकि पाकिस्तान को यूएई ने झटका दे दिया। अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते उत्पन्न होने वाली सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए मेजबानी की मंजूरी देने से मना कर दिया।
समझा जाता है कि हालिया घटनाक्रम के मद्देनजर अमीरात क्रिकेट बोर्ड यह संकेत नहीं देना चाहता कि वह पीसीबी का मददगार है और पीएसएल की मेजबानी से ऐसा ही संकेत जाता। इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्र ने पीटीआई से कहा, 'अमीरात क्रिकेट बोर्ड के हालिया वर्षों में भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) से मजबूत रिश्ते रहे हैं. इसने टी20 वर्ल्ड कप 2021 और चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान भारत के मैचों के अलावा आईपीएल की भी मेजबानी है'।
साथ ही दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का मुख्यालय भी है।