पहलगाम हमले से हिमाचल प्रदेश को बड़ा नुकसान, 90% बुकिंग हुई कैंसिल

Himachal Pradesh suffers huge loss due to Pahalgam attack

पहलगाम हमले से हिमाचल प्रदेश को बड़ा नुकसान, 90% बुकिंग हुई कैंसिल

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम शहर में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से हिमाचल प्रदेश में ट्रैवल एजेंटों का कारोबार प्रभावित हुआ है। पिछले कुछ दिनों में केंद्र शासित प्रदेश के लिए 80-90 प्रतिशत बुकिंग रद्द हो गई हैं। शिमला में एंटेलोप टूर्स एंड ट्रैवल्स में काम करने वाले एक व्यक्ति ने कहा, 'पहलगाम में हुए हमले से हिमाचल प्रदेश में भी कारोबार प्रभावित हुआ है। कश्मीर के लिए 80-90 प्रतिशत बुकिंग रद्द हो गई हैं।'

उन्होंने बताया कि, 'पिछले दो सालों में कश्मीर में पर्यटन में तेजी देखी गई, लेकिन आतंकी हमले के बाद कश्मीर के लिए कारोबार ठप हो गया है। हाल तक हम रोजाना कश्मीर के लिए चार से पांच पैकेज (पर्यटकों को) दे रहे थे, लेकिन अब कश्मीर और अमरनाथ यात्रा के लिए बुक किए गए ज्यादातर पैकेज रद्द हो गए हैं।

पहलगाम हमले ने अमरनाथ यात्रा पर भी असर डाला है। शिमला में ट्रैवल एजेंसी चलाने वाले अखिल चौहान ने कहा कि आतंकी हमले के बाद गुजरात और महाराष्ट्र से यात्रा के लिए जाने वाले समूहों को रद्द कर दिया गया है। आतंकवादियों ने पिछले मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में बैसरन घाटी में हमला किया, जिसमें कम से कम 26 लोगों की जान चली गई, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे और कई अन्य घायल हो गए, जिसके बाद घाटी भर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।