तागा स्कूल में सफलता की चमक: सुमित, इशिता और निखिल बने शाला के गौरव

तागा स्कूल में सफलता की चमक: सुमित, इशिता और निखिल बने शाला के गौरव

जांजगीर-चांपा से राजेश राठौर की रिपोर्ट
तागा (संवाददाता)। शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल तागा में परीक्षा परिणामों ने विद्यालय की गरिमा को एक नई ऊँचाई दी है। हायर सेकेंडरी परीक्षा में सुमित कुमार भैना ने 74.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं कुमारी इशिता सूर्यवंशी ने भी 74.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर पूरे विद्यालय में प्रथम स्थान का गौरव प्राप्त किया।

हाई स्कूल परीक्षा में निखिल कैवर्त ने 75.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शाला में प्रथम स्थान हासिल किया। इन विद्यार्थियों की सफलता से न केवल परिवार में खुशी का माहौल है, बल्कि समूचे विद्यालय में गर्व और उत्साह की लहर है।

इस उपलब्धि पर शाला के प्राचार्य रामनाथ खरे ने सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी तथा इस सफलता का श्रेय विषयवार शिक्षण कार्य में समर्पित व्याख्याताओं और शिक्षकों को दिया। उन्होंने कहा कि यह परिणाम विद्यार्थियों की मेहनत के साथ-साथ शिक्षकों की लगन और मार्गदर्शन का प्रतिफल है। शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अर्जुन चौबे व ग्राम पंचायत तागा के सरपंच रामनारायण भैना संकुल समन्वयक अनुभव तिवारी ने भी शाला के बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उत्साह वर्धन किया है।

इस अवसर पर व्ही. पी. कश्यप, रुखमणी पांडेय, डॉली साहू, अपराजिता सिंह, प्रीति पांडे, द्रौपदी मानिकपुरी, अनामिका तिवारी, बसंत मरकाम, विवेक पाटले, फणिदर कौशिक एवं व्यायाम शिक्षक चंद्रशेखर महतो ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।