रेत माफिया ने ट्रैक्टर चढ़ाकर सिपाही को मार डाला

रेत माफिया ने ट्रैक्टर चढ़ाकर सिपाही को मार डाला

बलरामपुर (चैनल इंडिया)। झारखंड सरहद पर सनावल से करीब पंद्रह किलोमीटर दूर स्थित दूरकी नदी पर रेत तस्करी कर रहे लोगों ने पुलिस आरक्षक पर ही ट्रैक्टर चढ़ा दिया। आरक्षक की अस्पताल में मौत हो गई है। रात के समय पुलिस टीम बगैर किसी खनिज अमले के साथ तस्करी रोकने पहुँची थी।
 देर रात करीब डेढ़ बजे हुई इस वारदात को लेकर सूचना है कि सनावल थाना प्रभारी अपने स्टाफ़  के साथ दूरकी नदी पर हो रही तस्करी को रोकने पहुंचे थे। आरक्षक शिव बचन सिंह ने ट्रैक्टर को सामने आकर रोकने की कोशिश की, शिव बचन सिंह ट्रेक्टर को रोकने की कोशिश में नीचे गिर गए और रेत माफिया ट्रैक्टर चढ़ाकर फरार हो गया। सरहद पर रेत माफिया बेकाबू अंदाज में सक्रिय है। प्रदेश की सरहद पर मौजूद नदियों और नालों से रेत तस्करी का सिलसिला धड़ल्ले से जारी है। झारखंड और उत्तरप्रदेश के साथ साथ छत्तीसगढ़ के भी लोग इस तस्करी में लिप्त हैं। ऐसा नहीं है कि रात के समय ही यह तस्करी होती है। तस्करी का यह सिलसिला दिन में भी जारी रहता है। प्रशासन का खनिज विभाग हो या अन्य अमला, उस पर इस तस्करी को लेकर प्रश्नांकन होता रहता है।