अवैध शराब ले जाते युवक गिरफ्तार,कोंडागांव पुलिस और साइबर टीम की कार्रवाई

अवैध शराब ले जाते युवक गिरफ्तार,कोंडागांव पुलिस और साइबर टीम की कार्रवाई

कोंडागांव से संवाददाता मुकेश राठौर की रिपोर्ट

कोंडागांव। जिला कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार के द्वारा अवैध मादक पदार्थो के तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के लिए निर्देश प्राप्त हुए हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, अति. पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार डांडे एवं पुलिस अनुविभागिय अधिकारी रूपेश कुमार  के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में कोतवाली पुलिस के द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

शराब बिक्री करने वालों को किया गया गिरफ्तार

20 अगस्त को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि भोलाराम पोयाम अपने मोटरसाइकिल से अवैध शराब लेकर बिक्री करने जा रहा है,जिसकी सूचना पर थाना स्टाफ एवं साइबर टीम के द्वारा ग्राम चिपावंड के पास घेराबंदी कर मुखबिर के बताएं अनुसार गाड़ी को रोककर चेक किया गया, इसमें संदेही भोलाराम पोयाम के कब्जे से रॉयल स्टेज का 11 पव्वा, फ्रंट लाइन का 1 पव्वा, हंटर बीयर का 3 बॉटल,किंग फिशर केन बीयर 4 नग, हंटर केन बीयर 4 नग जुमला 8.110 लीटर अंग्रेजी शराब का प्राप्त होने से अंग्रेजी शराब और मोटरसाइकिल को जब्त कर आरोपी भोलाराम पोयाम पिता घुड़ऊ राम पोयम ( 22 वर्ष) निवासी पलाट पारा मुलमुला थाना कोंडागांव के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत विधिवत कार्रवाई की गई।

इन्होंने की कार्रवाई

सम्पूर्ण विवेचना में निरी. सौरभ उपाध्याय, सउनि. गणपत कश्यप, सउनि दिनेश डहरिया, प्र.आर. 90 नरेंद्र देहारी, प्र. आर. अजय बघेल, आर. 596 सुखी राम राजपूत एवं थाना स्टाफ़ का विशेष योगदान रहा।