ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी का 22 दिसंबर को इंडोर स्टेडियम रायपुर में व्यापारियों के लिए विशेष व्याख्यान

ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी का 22 दिसंबर को इंडोर स्टेडियम रायपुर में व्यापारियों के लिए विशेष व्याख्यान

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज और प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय एवं बिजनेस एंड इंडस्ट्री विंग के संयुक्त तत्वधान में आयोजन

रायपुर। विभिन्न टेलिविजन चैनल्स पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम अवेकनिंग विथ ब्रह्माकुमारीज (Awakening with Brahmakumaris) की मुख्य वक्ता ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी दो दिवसीय प्रवास पर 22 दिसम्बर को रायपुर आएंगी। शासन ने उन्हें राजकीय अतिथि घोषित किया है। यह जानकारी छग चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों एवं ब्रह्माकुमारी की रायपुर संचालिका सविता दीदी ने प्रेसवार्ता में दी।

अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान शिवानी दीदी 22 दिसम्बर को शाम 6 बजे रायपुर में श्याम टाकीज के निकट बुढ़ापारा स्थित इंडोर स्टेडियम में छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज और प्रजापिता ब्रह्माकुमारी  ईश्वरीय विश्वविद्यालय एवं बिजनेस एंड इंडस्ट्री विंग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित आध्यात्मिक समारोह में व्याख्यान देंगी। विषय होगा-अनिश्चितता से मुकाबला। पश्चात वह 23 दिसम्बर को सुबह 7 बजे नवा रायपुर अटल नगर के सेक्टर-20 स्थित शान्ति शिखर में संकल्प से सिद्धि विषय पर अपना उद्बोधन देंगी।

समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी, महापौर मीनल चौबे, छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारी व ब्रह्माकुमारी संस्थान के पदाधिकारियों सहित नगर के प्रबुद्धजन उपस्थित रहेंगे। समारोह में प्रवेश निःशुल्क रखा गया है किन्तु प्रवेश पत्र (Entry Pass) प्राप्त करना जरूरी है। जो कि छ.ग. चेम्बर ऑफ कामर्स के आफिस अथवा ब्रह्माकुमारीज सेवा केन्द्र से प्राप्त किया जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी पुणे विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक इन्जीनियरिंग में गोल्ड मेडलिस्ट हैं। वह विगत दो दशकों से भी अधिक समय से राजयोग की साधना कर रही है। उन्होंने जीवन के विभिन्न पहलुओं का गहन अध्ययन किया है, जो कि उनके व्याख्यान से स्पष्ट अनुभव होता है।

उनके व्याख्यानों का नियमित रूप से प्रसारण विभिन्न टेलिविजन चैनल्स पर किया जाता है। वह अच्छी लेखिका भी है उन्होंने हैप्पीनेस इन्डेक्स, सुखद जीवन (हैप्पी लिविंग), असीम आनन्द की ओर (हैप्पीनेस अनलिमिटेड) जैसी कई किताबें भी लिखी है। इसके अलावा विभिन्न समाचार पत्रों में नियमित रूप से उनके कालम प्रकाशित होते रहते हैं। वर्ष 2018 में भारत शासन द्वारा शिवानी दीदी को नारी शक्ति पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया है।

शासन ने शिवानी दीदी को राज्य अतिथि का दर्जा दिया

छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार राज्य शासन ने ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी को 22 और 23 दिसम्बर को छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान उन्हें राज्य अतिथि का दर्जा प्रदान किया है।

23 से 25 दिसम्बर तक ब्रह्माकुमार शक्तिराज भाई का शिविर

शिवानी दीदी के कार्यक्रम के बाद इंडोर स्टेडियम में ही 23 से 25 दिसम्बर तक माउण्ट आबू से पधारे मोटिवेशनल स्पीकर ब्रह्माकुमार शक्तिराज भाई जीवन का उत्सव (Celebrating Life) विषय पर शिविर कराएंगे। शिविर का समय सुबह एवं शाम को 7 से 8.30 बजे रखा गया है। इसी प्रकार नवा रायपुर सेक्टर-20 में स्थित शान्ति शिखर भवन में मुम्बई की ब्रह्माकुमारी श्रेया दीदी राजयोग शिविर कराएंगी।


प्रेसवार्ता में पूर्व विधायक एवं चेम्बर संरक्षक श्रीचंद सुंदरानी, कार्यकारी अध्यक्ष राधाकिशन सुंदरानी, राजेश वासवानी, जसप्रीत सलूजा, उपाध्यक्ष आशीष जैन, मंत्री प्रशांत गुप्ता, ब्रह्माकुमारी रायपुर संचालिका सविता दीदी सहित महेश डोडवानी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।