भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: अहमदाबाद में आज सीरीज सील करने उतरेगा भारत
नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला आज, 19 दिसंबर 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। लखनऊ में चौथा मैच कोहरे और धुंध के कारण रद्द हो जाने के बाद, भारतीय टीम सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे है। यह मैच शाम 7:00 बजे शुरू होगा, जिसके लिए टॉस 6:30 बजे किया जाएगा।
आज का यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है। चौथा मैच रद्द होने के चलते दक्षिण अफ्रीका के हाथ से सीरीज जीतने का मौका निकल चुका है, लेकिन एडेन मार्कराम की टीम आज जीत दर्ज करके सीरीज को 2-2 से बराबर करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। वहीं, सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया का लक्ष्य घरेलू मैदान पर जीत के साथ सीरीज को 3-1 से अपने नाम करना होगा।
टीम संयोजन की बात करें तो, रिपोर्ट्स के अनुसार शुभमन गिल चोट की वजह से इस निर्णायक मैच से बाहर रह सकते हैं, जिससे संजू सैमसन को अंतिम एकादश में मौका मिल सकता है। अहमदाबाद की पिच आमतौर पर बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है और मौसम साफ रहने का अनुमान है, जिससे फैंस को एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है। इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो-हॉटस्टार (JioHotstar) पर किया जाएगा।

admin 










